अपर मुख्य सचिव ने सिविल सर्जन को लगायी फटकार, कहा- तुम्हें नींद कैसे आती है? सिर्फ नसीहत देने के लिए हो?

झारखंड हेल्थ डिपार्टमेंट के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को धनबाद की स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। सदर अस्पताल की व्यवस्था देख उन्होंने जिले के सिविल सर्जन को जमकर फटकार लगाई।

अपर मुख्य सचिव ने सिविल सर्जन को लगायी फटकार, कहा- तुम्हें नींद कैसे आती है? सिर्फ नसीहत देने के लिए हो?
  • धनबाद की स्वास्थ्य व्यवस्था का लिया जायजा 

धनबाद। झारखंड हेल्थ डिपार्टमेंट के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को धनबाद की स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। सदर अस्पताल की व्यवस्था देख उन्होंने जिले के सिविल सर्जन को जमकर फटकार लगाई।

यह भी पढ़ें:झारखंड: FSL रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, शाहरूख ने पेट्रोल से छिड़ककर ही जलाया था दुमका की लड़की को


अपर मुख्य सचिव ने नाराजगी जताते हुए स्वास्थ व्यवस्था में लापरवाही को देखते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम गौतम कुमार सिंह और भवन प्रमंडल विभाग के इंजीनियर को ऑन स्पॉट शोकॉज किया है। उन्होंने डीपीएम को डिसमिस करने का आदेश भी दे दिया। निरीक्षण के दौरान सचिव के साथ डीसी संदीप सिंह भी थे।

बेकार हो रहे हैं बेड और अन्य उपकरण, मोबाइल से ली फोटो
सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमण काल के दौरान खरीदे गये सामान और उपकरण बेकार हो रहे हैं। यह देख कर सचिव काफी नाराज हुए। उन्होंने इस दौरान वार्ड में जाकर अपने मोबाइल से फोटो लीं। सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कि इतनी अव्यवस्था के बावजूद तुम खाना कैसे खाते हो और तुम्हें नींद कैसे आती है? यहां केवल नसीहत देने के लिए हो? उन्होंने  सदर अस्पताल के नोडल प्रभारी डॉक्टर राजकुमार सिंह को भी फटकार लगाई। इस दौरान अस्पताल की कार्ययोजना को लेकर अपर मुख्य सचिव जानकारी मांगते रहे।

डीपीएम गौतम कुमार सिंह लगभग 20 मिनट की देरी से अपर मुख्य सचिव के सामने पहुंचे। उन्हें हवाई चप्पल में और गुटखा चबाते देख अपर मुख्य सचिव ने ऑन स्पॉट शोकॉज किया। डीपीएम को डिसमिस करने का निर्देश दे दिया। अपर मुख्य सचिव ने भवन प्रमंडल विभाग के जूनियर इंजीनियर, अस्पताल में पीएसी प्लांट लगाने वाले एजेंसी के प्रतिनिधि को भी ऑन स्पॉट शोकॉज किया। अपने मोबाइल से सचिव ने फोटो भी लीं।

विभिन्न वार्ड का लिया जायाजा
अपर मुख्य सचिव निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के विभिन्न वार्ड का जायजा लिया। एसएनएमएमसीएच में उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी, डायलिसिस यूनिट, गाइनेकोलॉजी, आउटडोर सहित अन्य वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को सुधारने, अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने, डॉक्टर के चेंबर के बाहर स्पष्ट नेम प्लेट लगाने, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने, शौचालय की नियमित सफाई करने सहित अन्य दिशा निर्देश दिए।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में कई कमी देखने को मिली। कई स्थान पर कान्ट्रेक्टर द्वारा निर्माण कार्य अधुरा छोड़ दिया गया है। वहीं सिविल सर्जन ने भी कई कमियों की ओर ध्यान आकृष्ट किया है। इसका समाधान करने और व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अस्पतालों का निरीक्षण किया। इसमें सुधार लाने के लिए व मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। वहीं अधुरा निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का भी निर्देश दिया है।

निरीक्षण के दौरान डीसी संदीप सिंह, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, एसी नंदकिशोर गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ राजकुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर प्रसाद, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय कुमार झा, एसएनएमएमसीएच के सुपरिटेडेंट डॉ अरुण बर्णवाल सहित अन्य डॉक्टर व अफसर उपस्थित थे।