सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज पर हो सकती है कार्रवाई, लाखों के ज्वेलरी चोरी मामले भूमिका पर उठे रहे हैं सवाल

छत्तीसगढ़ के रायपुर के गुढ़ियारी स्थित नवकार ज्वेलर्स से 80 लाख रुपये की ज्वेलरी की चोरी मामले में जांच की आंच सिमडेगा के एसपी डा. शम्स तबरेज तक भी पहुंच सकती है। ज्वेलरी चोरी कर भागने के क्रम में तीन अक्टूबर को चोर सिमडेगा में पकड़े गये थे। सिमडेगा के बांसजोर ओपी इंचार्ज एसआइ आशीष कुमार चोरों के पास से बरामद ज्वेलरी के बड़े हिस्से को गायब कर दिया था।

सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज पर हो सकती है कार्रवाई, लाखों के ज्वेलरी चोरी मामले भूमिका पर उठे रहे हैं सवाल

रांची। छत्तीसगढ़ के रायपुर के गुढ़ियारी स्थित नवकार ज्वेलर्स से 80 लाख रुपये की ज्वेलरी की चोरी मामले में जांच की आंच सिमडेगा के एसपी डा. शम्स तबरेज तक भी पहुंच सकती है। ज्वेलरी चोरी कर भागने के क्रम में तीन अक्टूबर को चोर सिमडेगा में पकड़े गये थे। सिमडेगा के बांसजोर ओपी इंचार्ज एसआइ आशीष कुमार चोरों के पास से बरामद ज्वेलरी के बड़े हिस्से को गायब कर दिया था।

सीतामढ़ी का इरफान बना इंटर स्टेट चोर, गांव में बनायी अकूत संपत्ति, गाजियाबाद पुलिस ने किया अरेस्ट
हालांकि एसपी ने इस मामले में बांसजोर ओपी प्रभारी आशीष कुमार के सस्पेंड कर दिया था। गायब ज्वेलरी की बरामदगी में देर होने व डीआइजी पंकज कंबोज के दौरे के बाद सिमडेगा एसपी डा. शम्स तबरेज पर मॉनीटरिंग में लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में एसपी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।
एसआइटी जांच के दौरान 15 किलोग्राम चांदी की बरामदगी

चोरों के पास से बरामद ज्वेलरी में से पुलिस वालों ने चोरी किया था। जब मामले की एसआइटी से जांच कराई गई, तो सब इंस्पेक्टर व पुलिस ड्राइवर की निशानदेही पर 15 किलोग्राम चांदी की बरामदगी हुई है। जब बांसजोर पुलिस ने चोरों को अरेस्ट किया था तो केवल 25 लाख रुपये की ज्वेलरी की बरामदगी को ही दिखाया था। जबकि, गिरफ्तार आरोपितों ने 80 लाख रुपये के ज्वेलरी की चोरी की बात बताते हुए पुलिस को यह जानकारी दी थी कि सभी जेवरात सिमडेगा की बांसजोर ओपी की पुलिस ने जब्त किया था। रायपुर पुलिस के आग्रह पर ही रांची के डीआइजी भी जांच के सिलसिले में सिमडेगा गये थे। डीआईजी अपनी छानबीन में पुलिस की लापरवाही को पकड़ा था।
रायपुर के नवकार ज्वेलर्स से दो अक्टूबर को 80 लाख के ज्वेलरी हुई थी चोरी

रायपुर के नवकार ज्वेलर्स से दो अक्टूबर को 80 लाख रुपये कीज्वेलरी चोरी हुई थी। सिमडेगा जिले की बांसजोर ओपी की पुलिस ने तीन अक्टूबर को वाहन जांच के दौरान स्कार्पियो से भाग रहे चोरों को चोरी के ज्वेलरी समेत पकड़ लिया था। लेकिन पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपते वक्त 80 लाख के गहनों की बजाय 25 लाख के ज्वेलरीकी बरामदगी दिखाई।

छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा झारखंड पुलिस के सीनीयर अफसरों से कंपलेन की गयी। इसके बाद गठित की गई एसआइटी ने गायब किये गये 55 लाख के ज्वेलरी बरामद कर लिये हैं।एसआइटी ने ये गहने सिमडेगा की लुड़गी नदी से बरामद किए। इस मामले में पहले ही बांसजोर ओसी सस्पेंड किये जा चुके हैं। मामले में एफआइआरदर्ज कर एसआइ आशीष कुमार समेत तीन पुलिसकर्मियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है।