Morning news diary-25 October: कर्नाटक में युवक की मर्डर, डीसी- एमपी विवाद, उग्रवादी अरेस्ट, ब्राउन सुगर, थाना घेराव, MLA-CM,एमएलए-सीएमडी,अन्य

1. कर्नाटक:मुस्लिम लड़की से अफेयर की वजह से हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला

कर्नाटक:मुस्लिम लड़की से अफेयर की वजह से हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला

विजयापुरा।कर्नाटक के विजयापुरा में मुस्लिम लड़की से लव अफेयर में हिंदू लड़के रवि निंबारगी (34) की पीट-पीट कर मर्डर कर दी गयी है। लड़की के घर वालों ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर मर्डर की घटना को अंजांम दिया है। युवक की बॉडी खेतों में मौजूद एक कुएं में फेंक डाला।

रवि निंबारगी 21 अक्टूबर से लापता था। उसके परिवार वालों ने पुलिस को कंपलेन में आशंका जाहिर किया कि लड़की के रिश्तेदारों ने उसकी मर्डर कर दी होगी।  पुलिस ने तीन टीमें गठित करके युवक की तलाश शुरू की।रवि का शव रविवार सुबह बालागानुर गांव में कुएं में मिला। पुलिस ने लड़की के भाई और चाचा को हत्या, आपराधिक साजिश और सबूतों को मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। रवि के रिश्तेदार शशिधर ने बताया कि दोनों दो साल से एक दूसरे को प्यार करते थे।  उन्होंने कहा कि आरोपी व्यक्तियों और उनके रिश्तेदारों ने कई मौकों पर प्रेमियों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। 

2. देवघर डीसी और गोड्डा एमपी की सोशल मीडिया पर चल रही लड़ाई

देवघर डीसी और गोड्डा एमपी की सोशल मीडिया पर चल रही लड़ाई

देवघर। जालान पार्क की जमीन को लेकर गोड्डा के बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे और देवघर डीसी के बीच सोशल मीडिया पर लड़ाई चल रही है। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने एमपी पर आधारहीन बातें सोशल मीडिया में फैलाने का आरोप लगाया है। डीसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से मिले एक मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा है कि गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे के वेरिफाइड ट्वीटर एकाउंट से देवघर डीसी के ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट को टैग करते हुए जालान पार्क, डाबरग्राम, धर्मशालाओं के रजिस्ट्रेशन से संबंधित कही गयी बातें बिल्कुल तथ्यविहीन और आधारहीन हैं।

प्रशासन की छवि धूमिल  कर रहे हैं एमपी: डीसी

डीसी ने कहा है कि इस संबंध में किसी प्रकार की रजिस्ट्री कई वर्षों से नहीं हुई और ना ही ऐसी कोई प्रकिया चल रही है। उन्होंने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि सांसद द्वारा जिला प्रशासन के ऊपर अनैतिक दबाव बनाने के उद्देश्य से ऐसी तथ्यविहीन और असत्य बातें फैलायी जा रही हैं। इस संबंध में यदि किसी के पास किसी भी प्रकार की कोई गैरकानूनी कार्य से जुड़ी जानकारी है तो, दस्तावेजों के साथ जिला प्रशासन को अवश्य दें, ताकि विधिसम्मत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके। डीसी कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि एमपी द्वारा यह सारे क्रियाकलाप, प्रशासन की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं।जिला प्रशासन के ऊपर अनैतिक दबाव बनाने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।                                                            
एक्सपोज हुए डीसी, भयवश जारी कर रहे बयान: निशिकांत

बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे ने कहा है कि इस मामले में डीसी एक्सपोज हो चुके हैं। भयवश इस प्रकार के बयान जारी कर नैतिकता का पाठ पढ़ा रहे हैं। जब देवीपुर से संबंधित एक जमीन के मामले में रेप जैसे कांड में गिरफ्तार आरोपी विष्णुकांत झा के कहने पर डीसी ने जांच करायी। उसी के आड़ में आरोपी व्यवसायियों का भयादोहन करता रहा। उस वक्त नैतिकता की बात क्यों नहीं की।एक एमपी होने के नाते देवघर की अस्मिता की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है। अगर जालान पार्क आज भी सार्वजनिक है तो उसे बंद कर क्यों रखा गया है। वहां छठ पूजा क्यों नहीं होने दी जा रही है। वहां कोई जाना चाहता है तो उसे प्रवेश करने से क्यों रोका जा रहा है। आज लोग मॉर्निंग वॉक करने के लिए क्यों नहीं जा पा रहे हैं। एक डीसी का यह दायित्व नहीं है कि वह सार्वजनिक जगह का उपयोग सबों के लिए कराने की व्यवस्था करें। ऐतिहासिक जालान पार्क, डाबरग्राम, लाहिड़ी कोठी जैसी संपत्ति को लेकर अगर उन्होंने सांसद होने के नाते जांच की मांग की है तो इसको लेकर मंजूनाथ भजंत्री को इतनी तकलीफ होना यह बताने के लिए काफी है कि वह एक्सपोज हो चुके हैं।निशिकांत दूबे ने कहा है कि ट्वीट मंजूनाथ भजंत्री के नहीं बल्कि, देवघर डीसी के ऑफिसियल अकाउंट पर किया गया है। अगर  ऐतिहासिक जगहों सेसंबंधित विषय के जांच की मांग की गई है तो प्रशासन को जांच करानी चाहिए और वस्तुस्थिति सब के सामने रख देना चाहिए।

3. चतरा:पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को किया अरेस्ट

चतरा:पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को किया अरेस्ट

चतरा। चतरा की सदर पुलिस स्टेशन एरिया की पुलिस ने शनिवार की रात 15 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को अरेस्ट किया है। इनमें टाउन के महुआ चौक निवासी आबिद हुसैन का पुत्र मो. कासिम रजा उर्फ रिंकू व कठौतिया के इस्लामनगर निवासी मो. इस्लाम का पुत्र मो. अजमद शामिल हैं। यह जानकारी रविवार को एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में दी।

एसडीपीओ ने बताया कि एसपी राकेश रंजन को लगातार सूचना मिल रही थी कि कासिम व अमजद शहर के विभिन्न इलाकों में ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा है। सूचना के आलोक में सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित टीम ने कासिम व अमजद को मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के पश्चात पुलिस ने दोनों के घर में रेड की। पुलिस ने कासिम के घर से आठ ग्राम ब्राउन शुगर व अमजद के घर से सात ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।

4. चतरा: राजधर साइडिंग में आगजनी में थे शामिल जेजेएमपी के दो उग्रवादी अरेस्ट

चतरा: राजधर साइडिंग में आगजनी में थे शामिल जेजेएमपी के दो उग्रवादी अरेस्ट

चतरा।  पिपरवार पुलिस ने जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के दो सदस्यों को अरेस्ट किया है। ये दोनों वर्ष 2017 में राजधर साइडिंग में आगजनी की घटना में  शामिल थे। गिरफ्तार उग्रवादियो में बड़गांव के शंकर गुप्ता पिता खेदन साव और तबारक मियां पिता रफीक मियां शामिल हैं। टंडवा एसडीपीओ शम्भू सिंह व पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने प्रेस कांफ्रेस मे यह जानकारी दी।

टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी जेजेएमपी संगठन के लिए काम करते हैं।वर्ष 2017 में पिपरवार के राजधर साइडिंग में आगजनी करने और फायरिंग कर दहशत फैलाने की घटना में दोनों शामिल थे। इसको लेकर पिपरवार थाना में मामला भी दर्ज किया गया था। इस घटना में एक आरोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

5. धनबाद: सूरज मर्डर के विरोध में लोयाबाद पुलिस स्टेशन के सामने हंगामा, छह अरेस्ट

धनबाद: सूरज मर्डर के विरोध में लोयाबाद पुलिस स्टेशन के सामने हंगामा, छह अरेस्ट

धनबाद। हाइवा ड्राइवर सूरज रविदास की मर्डर के आरोप में अरेस्ट आधा दर्जन युवाओं को जेल भेजने तथा अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने रविवार को थाना के सामने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने थाना का घेराव करते हुए कतरास-करकेंद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। एएसपी मनोज स्वर्गियारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाने बुझाने व कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम हटा।
पुलिस ने सूरज की पत्नी मधु देवी की कंपलेनपर 11 नामजद लोगों के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज किया। पुलिस आधा दर्जन युवाओं को गिरफ्तार कर थाना ले आई। ग्रामीणों का विरोध समाप्त होने के बाद दोपहर दो बजे पुलिस ने सूरज  सूरज रविदास की हत्या कर उसका शव को कनकनी कोलियरी के बंद दो नंबर चानक के पास झाड़ी में फेंक दिया था। पुलिस शनिवार की देर शाम को उसका शव कब्जे में कर थाना ले गई थी।

पत्नी दोनों बच्चों के साथ थाना के सामने धरना पर बैठी

सूरज की पत्नी मधु अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ थाना के सामने सड़क पर बैठ गई। पुलिस की सख्ती के बाद सड़क जाम कर रहे कई लोग वहां से हट गये, लेकिन वह सड़क पर ही बैठी रही। जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग कर रही थी। आखिर उसका अब कौन देखभाल करेगा। उसकी जिदगी कैसे चलेगी।मधु देवी की कंपलेन पर पप्पू मंडल, सूरज रवानी उर्फ काली, राहुल यादव, राजू चौहान, झरिया भुइयां, भुता भुइयां, विशाल भुइयां, संजू भुइयां, राहुल भुइयां, टेलू रविदास, बउआ भुइयां के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज किया गया है।

6. पोषण सखियों के बकाया मानदेय को लेकर सीएम से मिले धनबाद एमएलए राज सिन्हा

पोषण सखियों के बकाया मानदेय को लेकर सीएम से मिले धनबाद एमएलए राज सिन्हा

धनबाद। झारखंड राज्य अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका सह पोषण परामर्शी पोषण सखी कर्मचारी संघ द्वारा एक दिवसीय भूख हड़ताल के पश्चात पोषण सखी जिला अध्यक्ष श्रीमती डिंपल चौबे ने आठ माह के मानदेय भुगतान का गुहार  धनबाद एमएलए राज सिन्हा से की थी। मामले को लेकर एमएलए सीएम हेमंत सोरन से मुलाकात की है। सीएम से पोषण शिक्षकों की बकाया मानदेय भुगतान दीपावली से पहले करने की मांग की। सीएम द्वारा मानदेय भुगतान करने पर सहमति बनी।

7. झरिया एमएलए पूर्णिमा सिंह ने बीसीसीएल सीएमडी से की जनहित के मुद्दे पर वार्ता

झरिया एमएलए पूर्णिमा सिंह ने बीसीसीएल सीएमडी से की जनहित के मुद्दे पर  वार्ता

रांची। झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद,  के साथ बैठक कर झरिया विधानसभा के जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, झरिया हेतु जेलगोरा में प्रशासन द्वारा चिन्हित  भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाने,क्रिकेट स्टेडियम जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, जेलगोरा के बुनियादी ढांचे के विकास और रखरखाव हेतु धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा प्राप्त मांग पत्र पर विचार करने व
जहाजटांड में जर्जर पथों के निर्माण के संबंध में वार्ता की गयी। 
रैयतों को भूमि  के बदले नियोजन देने की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने, चांदमारी में सड़क के निर्माण,सीएसआर मद से क्षेत्र में जनकल्याणकारी  कार्यों की रूपरेखा तैयार कर जल्द से जल्द अमल करने के विषय पर चर्चा हुई।

8. एमपी गीता कोड़ा बनी धनबाद ज़िला कॉंग्रेस की प्रभारी

एमपी गीता कोड़ा बनी धनबाद ज़िला कॉंग्रेस की प्रभारी

रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  राजेश ठाकुर ने एमपी सह कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा को धनबाद समेत कई जिलों का प्रभारी बनाया है। चारों कार्यकारी अध्यक्षों के बीच जिला का बंटवारा कर दिया गया है।  पार्टी नेताओं ने कहा है कि गीता कोड़ा को धनबाद जिला कांग्रेस के प्रभारी बनाये जाने से धनबाद जिला में कांग्रेस और मजबूत होगी।

9.  पलामू: बहनो‍ं ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी युवती की मर्डर, चार अरेस्ट

 पलामू: बहनो‍ं ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी युवती की मर्डर, चार अरेस्ट

पलामू। पुलिस ने टाउन पुलिस स्टेशन एरिया हाउसिंग कॉलोनी में सात माह पूर्व सन्तोषी कुमारी कुमारी नामक युवती की हुई मर्डर मामले का खुलासा कर लिया है। युवती की बड़ी बहनों ने अपने प्रेमी व हसबैंड के साथ मिलकर मर्डर किया था। पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। यह जानकारी सदर एसडीपीओ के विजय शंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है।

पुलिस ने मृतका के बहन,जीजा और बहन के आशिक को अरेस्ट किया है।इनमें  दो बड़ी बहन राखी देवी, रूपा देवी, रूपा का पति धनंजय अग्रवाल उर्फ नन्हकू और हमीदगंज का रहने वाला प्रताप कुमार सिंह उर्फ कारू शामिल है। एक आरोपी हमीदगंज का नीतीश फरार है। हाउसिंग कॉलोनी में सत्संग मन्दिर के पीछे सोनार बांध के पास एक अज्ञात युवती को दफनाया गया था। पुलिस ने  मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को बाहर निकलवाया। चार दिन बाद युवती की पहचान सन्तोषी कुमारी पिता स्व प्रेमचंद चन्द्रवंशी के रूप में हुई थी। 

10. धनबाद: वाहन मालिक कोयला भवन के मेन गेट पर करेंगे सामूहिक आत्मदाह

धनबाद: वाहन मालिक कोयला भवन के मेन गेट पर करेंगे सामूहिक आत्मदाह

धनबाद। बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद एवं डीटी(ओपी) चंचल गोस्वामी पिछले आठ अक्टूबर को कोयलांचल वाहन ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ हुई वार्ता में दिये गये आश्वासन से मुकर गये हैं। वाहन मालिकों द्वारा आत्मदाह करने की चेतावनी को धोखे से तोड़वाने का काम किया है।  बीसीसीएल प्रबंधन ने चलने वाली वाहन सुमो एम्बुलेंस के लिए 74 रूपया 35 पैसा, टाटा इंडिगो के लिए 93 रूपया 12 पैसा, मारूती डिजायर के लिए 102 रूपया 64 पैसा, बोलेरो के लिए 128 रूपया 16 पैसा, स्कोर्पियो के लिए 298 रूपया एवं टाटा सफारी के लिए 310 रूपया 32 पैसा प्रतिदिन दर निर्धारित कर दिया है। इसी दर पर बीसीसीएल में वाहन लेने का फरमान जारी कर दिया है। बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा वाहनों के दर पर जिले में टोटो या ऑटो भी नहीं मिल पायेगा। लेकिन बीसीसीएल अफसरों ने वाहन मालिकों के वाहन का इतना कम रेट तय कर गरीब वाहन मालिकों को बीसीसीएल से भगाने का ही प्रयास कर रही है। दूसरे रास्ते से पूंजीपतियों को बीसीसीएल में लाने के लिए इस तरह का हथकंडा अपना रही है।  
उल्लेखनीय है कि बीसीसीएल में चलने वाली छोटी वाहनों के मालिकों ने बीसीसीएल मैनेजमेंट से अपनी वाहनों को सरकार के नियमानुसार 12 साल नहीं चला कर कम से कम 10 साल चलाने की मांग की थी। वाहन मालिकों ने अपनी मांग में कहा था कि 2019 में बीसीसीएल प्रबंधन ने 59 सौ रूपया लेकर पांच साल के लिए एसओआर किया था। एसओआर कराने के बाद बीसीसीएल प्रबंधन एसओआर पार्टी से वाहन नहीं लेकर ओपेन टेंडर और जेम पोर्टल से वाहन लेने का प्रयास किया था, लेकिन बीसीसीएल उसमें भी कामयाब नहीं हुआ। ओपेन टेंडर एवं जेम से टेंडर निकाले जाने पर वाहन मालिकों ने अपनी रोजगार बचाने के लिए भी आंदोलन तेज कर दिया था। इसके तहत नौ सितम्बर 2021 को कोयला भवन के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना, चार अक्टूबर को अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया था। छह अक्टूबर को आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी। अर्द्धनग्न प्रदर्शन के बाद आत्मदाह को टालने के लिए बीसीसीएल के अधिकारियों ने आठ अक्टूबर को मांग को लेकर सीएमडी से वार्ता कराने का आश्वासन देकर छह अक्टूबर को आत्मदाह नहीं करने का अनुरोध किया था।  वाहन मालिकों ने बीसीसीएल अधिकारियों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए आत्मदाह को टाल दिया था।  सीएमडी एवं डीटीने वाहन मालिकों को आश्वासन दिया था कि 31 दिसम्बर तक पूर्व में जिस तरह से वाहन चल रहे थे, उसी तरह से वाहन चलते रहेगें। इसके लिए पूर्व में जिस तरह से टेंडर हुए थे, उसी तरह से एरिया में टेंडर निकाल कर वाहन को चालू कर दिया जायेगा। वाहनों में डीजल कंपनी की ओर से दिया जायेगा। लेकिन एसओआर के तहत किसी भी सूरत में टेंडर नहीं किया जायेगा। उन्होंने इतना तक कहा था कि एसओआर के तहत टेंडर निकाल कर कोई भी अधिकारी अपनी नौकरी को दांव पर नहीं लगायेगा। जब भी टेंडर होगा तो जेम पोर्टल से ओपेन टेंडर ही होगा।            
 *बीसीसीएल के सीएमडी एवं डीटीओपी ने वाहन मालिकों के साथ धोखाबाजी करते हुए अपने वायदे से मुकरते हुए टेंडर पूर्व की तरह सभी एरिया में निकालने का आदेश दिया है।  कोयलांचल वाहन ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक धनसार स्थित दुर्गा मंडप के प्रांगण में एक बैठक की गयी।   बैठक में उदय प्रताप सिंह ने कहा कि बीसीसीएल के सीएमडी एवं डीटीओपी ने वार्ता में दिये गये आश्वासन से मुकर जाने के बाद वाहन मालिकों में रोष है। इस बार उग्र आंदोलन करने का बाध्य हो गये हैं। वाहन मालिक अब चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के बाद सामूहिक रूप से कोयला भवन के मुख्य द्वार पर आत्मदाह करने की तैयारी में जुट गये हैं। इसकी सूचना बहुत जल्द बीसीसीएल प्रबंधन, जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को देने का निर्णय लिया है।
 बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष उदय शंकर  दुबे, अजय प्रकाश पांडेय, सचिव मो ग्यास, कोषाध्यक्ष दशरथ यादव, सह कोषाध्यक्ष  दिलीप यादव, सह सचिव सुनील जी पांडेय के साथ बीसीसीएल के सभी एरिया से सभी वाहन मालिक मौजूद थे |