अमिताभ बच्चन ने 23 करोड़ में बेचा 'सोपान', दिल्ली वाले इस घर में रहते थे तेजी- हरिवंश बच्चन

बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन ने अपनी दिल्ली की एक प्रॉपर्टी बेच दी है। अमिताभ बच्चन ने साउथ दिल्ली के गुलमोहल पार्क में स्थित अपने घर 'सोपान' को 23 करोड़ में बेच दिया है। उल्लेखनीय है कि अमिताभ की मां तेजी बच्चन और पिता हरिवंश राय बच्चन इस घर में रहा करते थे। 

अमिताभ बच्चन ने 23  करोड़ में बेचा 'सोपान', दिल्ली वाले इस घर में रहते थे तेजी- हरिवंश बच्चन

नई दिल्ली। बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन ने अपनी दिल्ली की एक प्रॉपर्टी बेच दी है। अमिताभ बच्चन ने साउथ दिल्ली के गुलमोहल पार्क में स्थित अपने घर 'सोपान' को 23 करोड़ में बेच दिया है। उल्लेखनीय है कि अमिताभ की मां तेजी बच्चन और पिता हरिवंश राय बच्चन इस घर में रहा करते थे। 

धनबाद: बागडिगी कोलियरी जैसी एक्सीडेंट दुबारा न हो, सेफ्टी के साथ करें कोल प्रोडक्शन : CMD
द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ ने सोपान को करीब 23 करोड़ रुपये में बेचा है। इस घर को नीजोन ग्रुप के सीईओ अवनी बदेर ने खरीदा है। अवनी ह बच्चन फैमिली के कीरीबी हैं। वह बच्चन फैमिली को 35 सालों से जानते हैं।  वह इसी एरिया में रहते हैं। सोपान 418 स्क्वॉयर मीटर में फैली है। इसका रजिस्ट्रेशन पिछले साल सात दिसंबर को हुआ था।

वर्षों से खाली पड़ा था 'सोपान'
अवनि ने इकोनॉमिक टाइम्स से बातचीत में कहाकि ये एक पुराना कंस्ट्रक्शन था, तो हम इसे ढहा कर अपने मुताबिक बनायेंगे। हम इस इलाके में बीते कई सालों से रह रहे थे।अपने एक लिए एक नई प्रॉपर्टी ढूंढ रहे थे। जब हमारे सामने ये ऑफर आया तो हमने खरीद लिया। वहीं साउथ दिल्ली के एक रियल एस्टेट एजेंट प्रदीप प्रजापति ने कहा कि तेजी बच्चन एक फ्रीलांस पत्रकार थीं, जो गुलमोहर पार्क हाउसिंग सोसायटी का हिस्सा थीं। मुंबई जाने से पहले अमिताभ यहीं रहते थे। बाद में उनके माता-पिता भी चले गये। इस घर में वर्षों से कोई नहीं रह रहा था।

काव्य गोष्ठी होती थी आयोजित

1970 के आसपास अमिताभ बच्चन बालीवुड में सक्रिय थे। हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के साथ वो यहीं रहते थे।  कि उन दिनों सोपान में काव्य गोष्ठी खूब आयोजित होती थी। हरिवंश बच्चन खुद कविता पाठ करते थे। उन दिनों की मेहमाननवाजी के कई किस्से आज भी गुलमोहर पार्क में सुने-सुनाए जाते हैं। बताया जाता है कि दिवाली समेत अन्य त्योहार अमिताभ बच्चन यहीं मनाते थे। खूब धूमधाम से त्योहार मनाए जाते थे। अमिताभ बच्चन की डान फिल्म सन 1978 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अमिताभ को सुपरस्टार बना दिया। फिल्म के सफल होने के बाद अमिताभ, अपने मां-पिता को मुंबई लेकर चले गये। इसके बाद उनका यहां आना बहुत कम हो गया। कभी लंबे समय के लिए अमिताभ यहां नहीं रहे।

हरिवंश राय बच्चन ने यहीं लिखा था आत्मकथा का आखिरी अध्याय

हरिवंश राय बच्चन ने अपनी आत्मकथा का आखिरी चैप्टर इसी सोपान में रहते हुए लिखा था। खुद अमिताभ बच्चन ने इसकी जानकारी शेयर की थी। 2016 में सुजीत सरकार की फिल्म पिंक की शूटिंग के सिलसिले में अमिताभ बच्चन दिल्ली आए थे। उस समय अमिताभ यहीं सोपान में रहते थे। उन्होने एक फोटो ट्वीट की थी, जिसमें लिखा कि पिता जी की कुर्सी पर बैठा हूं। चारो तरफ उनकी किताबें रखी हुई हैं। यहीं पिता ने अपनी आत्मकथा का आखिरी चैप्टर और कई अन्य कविताएं लिखी थी।

बिग बी को जुहू में हैं दो बंगले
अमिताब बच्चन के पास काई प्रोपर्टी है। अमिताभ मुंबई के जुहू स्थित 'जलसा' में परिवार के साथ रहते हैं। इस बंगले को अमिताभ बच्चन ने फिल्म प्रोड्यूसर एनसी सिप्पी से खरीदा था। वोग इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार  10 हजार स्क्वारट फीट से अधिक इलाके में फैला जलसा, दो माले का बना है। जुहू में ही अमिताभ का एक दूसरा बंगला प्रतीक्षा भी है, जहां वे अपने माता-पिता के साथ रहते थे। प्रतीक्षा को अमिताभ ने 1976 में खरीदा था।