सिएरा लियोन में टैंकर ब्लास्ट में 92 से लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लोग घायल

अफ्रीकी देश सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन में 40 फीट लंबे एक तेल टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद विस्फोट हो गया। यह आग आसपास करीब 500 मीटर के दायरे में तेजी से फैल गई। हादसे में अब तक 92 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 100 से ज्यादा लोग हसपीटल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।

सिएरा लियोन में टैंकर ब्लास्ट में 92 से लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लोग घायल

फ्रीटाउन। अफ्रीकी देश सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन में 40 फीट लंबे एक तेल टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद विस्फोट हो गया। यह आग आसपास करीब 500 मीटर के दायरे में तेजी से फैल गई। हादसे में अब तक 92 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 100 से ज्यादा लोग हसपीटल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।

यूरोप में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण, जर्मनी में 34,002 केस, रूस में 1,188 और उक्रेन में 793 की मौत
आग में झुलसे कई लोग सड़कों पर बिना कपड़ों के चीखते-चिल्लाते भाग रहे थे। वे इस कदर जल गए थे कि शरीर से चमड़ा और मांस लटक कर जमीन पर गिर रहा था।बताया जाता है कि टैंकर में लीकेज के बाद यहां तेल बटरोने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। फ्रीटाउन के पूर्व में उपनगर वेलिंगटन में एक बस के टैंकर से टकराने के बाद शुक्रवार देर रात यह विस्फोट हुआ। कनाट हॉस्पीटल के मुर्दाघर में शनिवार सुबह तक 92 बॉडी लायेजाने की सूचना है।

स्टाफ सदस्य फोडे मूसा के अनुसार गंभीर रूप से जले हुए लगभग 30 पीड़ितों के बचने की उम्मीद नहीं है।घायल लोगों के कपड़े विस्फोट के बाद लगी आग में जल गये थे। वे स्ट्रेचर पर पड़े थे। विस्फोट के बाद के समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस द्वारा प्राप्त वीडियो में रात को विशाल आग का गोला जलता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि गंभीर रूप से झुलसे कुछ लोग दर्द से कराह रहे थे। प्रसिडेंट जूलियस माडा बायो संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता में भाग लेने के लिए स्कॉटलैंड में हैं। उन्होंने हादसे पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'जिन परिवारों ने अपनों को खो दिया है और जो लोग झुलस गये हैं, उनके साथ मेरी गहरी सहानुभूति है।'