यूरोप में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण, जर्मनी में 34,002 केस, रूस में 1,188 और उक्रेन में 793 की मौत

यूरोप समेत वर्ल्ड के कई हिस्सोंर में कोरोन वायरस संक्रमण के लौटने का खतरा मंडराने लगा है। रूस में पर डेसे एक हजार से ज्या दा मौतें हो रही हैं। जर्मनी में भी संकट गहराने लगा है। जान्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 24.9 करोड़ को पार गया है। महामारी से मरने वालों की संख्यास 50.3 लाख से अधिक हो गई हैं।

यूरोप में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण, जर्मनी में 34,002 केस, रूस में 1,188 और उक्रेन में 793 की मौत
  • WHO ने चेताया
  • रूस पर डे हो रही है एक हजार से ज्यादा मौतें

वाशिंगटन। यूरोप समेत वर्ल्ड के कई हिस्सोंर में कोरोन वायरस संक्रमण के लौटने का खतरा मंडराने लगा है। रूस में पर डेसे एक हजार से ज्या दा मौतें हो रही हैं। जर्मनी में भी संकट गहराने लगा है। जान्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 24.9 करोड़ को पार गया है। महामारी से मरने वालों की संख्यास 50.3 लाख से अधिक हो गई हैं।

द मॉर्निंग कंसल्ट का सर्वे: PM नरेंद्र मोदी वल्र्ड के सबसे पोपुलर लीडर, अमेरिकी प्रसिडेंट छठवें और ब्रिटिश PM 10वें नंबर पर

रूस में 1188 की मौत

रूस में सख्तीे से बैन लागू होने के बावजूद कोरोना के बढ़ते मामलों में कमी नहीं आ रही है। न्यूज एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के अनुसार रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,335 नये मामले सामने आयेहैं। इसी दौरान 1,188 लोगों की मौत हो गई है। एक दिन पहले रूस में महामारी से लगभग 12 सौ लोगों की मौत हुई थी।  रूस में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8,755,930 हो गया है। महामारी से अब तक 239,943 लोगों की मौत हो चुकी है।  रूस यूरोप का सबसे ज्याादा महामारी प्रभावित देश बन गया है।
उक्रेन में 793, ब्राजील में 389 की मौत

उक्रेन में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रणण से 793 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण के 25,063 मामले सामने आये हैं। उक्रेन में कोरोना के अब तक 30.6 लाख मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना से 71,635 लोगों की मौत हुई है।  ब्राजील में एक दिन में महामारी से 389 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के 13,321 नये केस मिले हैं। ब्राजील में अब तक 609,060 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना के 21,862,458 मामले सामने आये हैं।

जर्मनी में 34,002 केस

 जर्मनी में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहे हैं। न्यूज एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के अनुसार जर्मनी में एक दिन में कोरोना के 34,002 मामले सामने आये हैं। इस दौरान 142 लोगों की मौत हो गई है। जर्मनी में अब तक कोरोना के 4,743,490 मामले आ चुके हैं। अब तक 96,488 लोगों की मौत महामारी से हुई है। न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय देश जर्मनी की 8.3 करोड़ आबादी के पात्र लोगों में से दो तिहाई जनसंख्या कोविड वैक्सीनेशन करवा चुकी है।
अमेरिका और ब्रिटेन में भी संक्रमण का फैलाव तेज
अमेरिका के कोलोराडो प्रांत में कोरोना संक्रमण का मामला साल के टॉप लेवल  पर पहुंच चुका है। हॉस्पीटल के पास दूसरी बीमारियों के इलाज के लिए बेड उपलब्ध नहीं हैं। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के 30,693 नए मामले सामने आये हैं। संक्रमण से 155 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को 34,029 नये केस मिले थे। 193 लोगों की मौत हो गई थी।आस्ट्रेलिया ने 80 परसेंट वयस्कों के वैक्सीनेशन के टारगेट को हासिल कर लिया है। पीएम स्काट मारीसन ने कहा कि पांच में से चार व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हो चुका है।

यूरोप में तेजी से फैल रहा कोरोना
न्यूज एजेंसी आइएएनएस के अनुसार यूरोप एक बार फिर कोरोना महामारी का केंद्र बनता जा रहा है। WHO ने बताया कि पिछले हफ्ते क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 18 लाख नये केस सामने आये हैं। लगभग 24 हजार लोगों की मौत हो गई। डब्ल्यूएचओ (यूरोप) के रीजनल डायरेक्टर हंस क्लुगे का कहना है कि क्षेत्र के 53 देशों में संक्रमण का तेजी से फैलाव गहरी चिंता का विषय है।

55 परसेट से ज्यादा की बढ़ोतरी

शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार पिछले चार वीक के दौरान डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में 55 परसेंट से ज्यादा की वृद्धि हुई है। कोरोना संक्रमण के वैश्विक मामलों में इस क्षेत्र की भागीदारी 59 परसेंट हो गई है। दैनिक मौतों के मामलों में 48 परसेंट। पिछले कुछ दिनों में कई देशों में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले रिकार्ड स्तर पर पहुंच गये हैं।
WHO ने नई वेव को लेकर किया आगाह

WHO ने यूरोप में कोरोना के बढ़ते मामलों को 'गंभीर चिंता' की वजह बताई है। डब्यू्षे एचओ के यूरोप के रीजनल डायरेक्टर हैंस क्लूज ने मीडिया से कहा कि यूरोप और मध्य एशिया के 53 देशों के एरिया में कोरोना की नई वेव आने का खतरा है। इन इलाकों में संक्रमितों के हॉस्पीटल में एडमिट होने की दर दोगुने से ज्यादा बढ़ी है। यूरोप में संक्रमितों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है जैसा की एक साल पहले देखा गया था।

चीन, अमेरिका और सिंगापुर में सख्ती

कोरोना महामारी की नई वेवको रोकने के लिए सभी देशों ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। चीन ने बोर्डर पर कोविड-19 के रोकथाम उपायों को मजबूत करने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाने जैसे निर्णय लिए हैं। अमेरिका ने उन कंपनियों के स्टाफ को चार जनवरी तक वैक्सींन लगवाना अनिवार्य कर दिया है। इनमें 100 या उससे ज्यादा लोग काम करते हैं। सिंगापुर ने उन सरकारी कर्मचारियों को बिना वेतन की छुट्टी पर भेजने की चेतावनी दी है जो वैक्सी्न लगवाने से बचने की कोशिशें कर रहे हैं।