पश्चिम बंगाल: बंगाल में रहना है तो बांग्ला बोलनी होगी: ममता

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमने बांग्ला को आगे बढ़ाना होगा.मैं जब बिहार, उत्तर प्रदेश या पंजाब जाती हूं, उन्हीं की भाषा में बात करती हूं. अगर आप बंगाल में हैं, तो आपको बांग्ला बोलनी ही होगी. ममता ने विपक्षी दलों पर हमला बोलने के लिए बंगला कार्ड खेला है. ममता ने उत्‍तर 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'हमें बांग्‍ला को आगे लाना होगा. जब मैं बिहार, यूपी, पंजाब जाती हूं तो वहां की भाषा बोलती हूं. अगर आप पश्चिम बंगाल में रहते हैं तो आपको बांग्‍ला बोलना ही होगी. मैं ऐसे अपराधियों को बर्दाश्‍त नहीं करूंगी जो बंगाल में रहते हैं और बाइकों पर इधर-उधर घूमते हैं. ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि वह पश्चिम बंगाल को गुजरात नहीं बनने देंगी. कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बना कर ही यह चेतावनी जारी की है. चुनावी हिंसा में मारे जा रहे लोगों पर तृणमूल कांग्रेस का यही कहना है कि बाहर से आये लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि भाजपा का कहना है कि टीएमसी के कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन की शह पर राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रहे हैं भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने डॉक्‍टर्स की हड़ताल को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा, ‘ममता बनर्जी, आप प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री भी हैं.आपके अहंकार के कारण पिछले चार दिनों में कितने लोगों ने मौत का दरवाज़ा खटखटाया है…. कुछ तो शर्म करो….’