शादी से पहले होने वाली वाइफ के साथ दिखे तेज प्रताप, वायरल हुई फोटो

पटना: बिहार के एक्स हेल्थ मिनिस्टर सह लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी फाइनल हो चुकी है. शादी फाइनल होने के बाद पहली बार तेजप्रताप अपनी होने वाली वाइफ एेश्वर्या राय के साथ दिखे. दोनों की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है. पहले तेजप्रताप और ऐश्वर्या की कई अलग-अलग फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही थीं, लेकिन पहली बार दोनों की एक साथ फोटो सोशल मीडिया पर चर्चे में है. इस फोटो में एेश्वर्या अपने होने वाले हसबैंड तेजप्रताप यादव के साथ नजर आ रही है. इस फोटो में तेजप्रताप के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है.। वायरल फोटो को लेकर रविवार की सुबह से ही कई तरह की चर्चाएं होती रहीं. कोई दिल्ली की फोटो बता रहा था तो कोई पुरानी तो कोई फर्जी करार दे रहा था.यह भी चर्चा थी कि बिहार दौरे के क्रम में अमिता भूषण के साथ शारदा राठौर सौजन्य मुलाकात के लिए राबड़ी देवी या उनके होने वाली समधिन चंद्रिका राय की पत्नी पूर्णिमा राय के घर गयी होंगी. उसी दौरान फोटो ली गयी है. इस फोटो में ऐश्वर्या और तेज प्रताप के साथ कांग्रेस विधायक अमिता भूषण और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव शारदा राठौर भी दिख रही हैं. फोटो पटना हवाई अड्डे के वीआइपी लाउंज में ली गई है. दरअसल बिहार दौरे पर आई शारदा राठौर शनिवार को दिल्ली लौट रही थीं जिन्हें हवाई अड्डे पर छोड़ने के लिए विधायक अमिता भूषण समेत प्रदेश कांग्रेस की कई महिला लीडर गयी थी. शारदा को जिस फ्लाइट से दिल्ली जाना था, उसी फ्लाइट से तेज प्रताप पटना लौटे थे. संयोग से लालू प्रसाद के होने वाले समधी चंद्रिका प्रसाद राय की पत्नी पूर्णिमा राय और उनकी पुत्री ऐश्वर्या भी उसी फ्लाइट से दिल्ली जाने वाली थीं. वीआइपी लाउंज में दोनों की मुलाकात हो गयी. पूर्णिमा के साथ आई महिलाओं ने साथ-साथ फोटो की इच्छा जतायी. तेजप्रताप भी फोटो के लिए तैयार हो गये. इसी दौरान वहां पहुंची महिला कांग्रेस की बिहार प्रभारी शारदा राठौर एवं अमिता भूषण को भी साथ खड़ा होने के लिए अनुरोध किया गया. फोटो के बाद ऐश्वर्या अपनी मां के साथ दिल्ली और तेजप्रताप अपने घर के लिए रवाना हो गये.इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह- तरह के कॉमेंट्स भी दे रहे हैं.