एलेप्पी समेत कई ट्रेनों में अब कार्ड से करें पेमेंट

धनबाद: धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों की पैंट्री कार से सामान लेने के बाद पैसेंजर एटीएम कार्ड व क्रेडिट कार्ड से पॉस मशीन से पेमेंट कर सकते हैं.ट्रेन में कैशलेस व्यवस्था लागू हो गयी है. आइआरसीटीसी पैंट्री कार का संचालन कर रहा है. एटीएम समेत विभिन्न कार्ड से पेमेंट करने पर ज्यादा बिल लेने की कंपलेन पर विराम लगेगा. धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस के अलावा धनबाद होकर गुजरने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनों में भी पैंट्री कार में पेमेंट के लिए पॉस मशीन है. पैसेंजर कुछ भी खाने-पीने का सामान खरीदते हैं तो पैंट्री कार से उसका बिल लें और कैशलेश पेमेंट कर सकते हैं.