Dhanbad Railway Station पर जनरल टिकट वालों को दस रुपये में मिलेगी एसी वेटिंग हॉल में इंट्री

साउथ साइड से झरिया पुल तक एप्रोच रोड का शिलान्यास व एसी वेटिंग हॉल का उद्घाटन धनबाद:रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस करने की दिशा में पहल शुरु कर दी गयी है.धनबाद रेलवे स्टेशन साउथ साइड से झरिया पुल तक एप्रोच रोड, सर्कुलेटिंग एरिया के उन्नीयकरण ,एसी वेटिंग हॉल, एक्सरे स्कैनर मशीन व पैसेंजर सुविधाओं से संबंधित कई योजनाओं का रविवार को उदघाटन व शिलान्यास किया गया. एमपी पीएन सिंह,मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, एमएलए राज सिन्हा, डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने इन योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. रेलवे स्टेशन साउथ साइड से झरिया पुल तक एप्रोच रोड के बन जाने से बैंक मोड़ से स्टेशन रोड तक की ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक दूर हो जायेगी. धनबाद स्टेशन पर निर्माण प्लेटफॉर्म नंबर एक प एसी वेटिंग हॉल का निर्माण किया गया है. जनरल क्लास के यात्री दस रुपये शुल्क देकर एसी वेटिंग हॉल में आराम कर सकेंगे. इसके लिए रेलवे की योजना तैयार है स्टेशन के मेन इंट्री गेट पर एक्स-रे बैगेज स्कैनर का उदघाटन हुआ. इससे पैसेंजर के लगेज की जांच की जायेगी.जनरल क्लास का टिकट लेकर Dhanbad Railway Station से सफर शुरू करने और खत्म करने वाले पैसेंजर एसी पैसेंजर कोहर तरह की सुविधा मिले इसके लिए रेलवे पूरी तरह तत्पर है. स्टेशन के साउथ साइड से लेन रोड का निर्माण अगले चार से पांच महीनों में पूरा हो जायेगा. जनरल टिकट कटाने वाले भी अब एसी वेटिंग हॉल में जा सकेंगे. एमपी पीएन सिंह ने कहा कि अब जनरल टिकट कटाने वाले भी एसी वेटिंग हॉल का लुफ्त उठा सकेंगे. ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को अब गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा. धनबाद स्टेशन अपने कार्यों के लिए पूरे देशभर में जाना जाएगा. सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि यात्रियों को स्टेशन पर हर तरह की सुविधा मिले.