Gopal Khemka Murder Case : बिहार के फेमस बिजनसमैन गोपाल खेमका का मर्डर करने वाला शूटर अरेस्ट

बिहार के फेमस उद्योगपति गोपाल खेमका मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की स्पेशल टीम ने विजय  खेमका की गोली मारकर मर्डर करने वाले शूटर उमेश कुमार उर्फ विजय को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से आर्म्स और बाइक भी बरामद की है।

Gopal Khemka Murder Case : बिहार के फेमस बिजनसमैन गोपाल खेमका का मर्डर करने वाला शूटर अरेस्ट
गोपाल खेमका (फाइल फोटो)।
  • अपार्टमेंट के गेट पर सिर में मारी थी गोली
  • चार पुलिस कस्टडी में
  • हाजीपुर और पटना से संदिग्ध अरेस्ट
  • बेउर जेल में भी क्रिमिनलों से पुलिस पूछताछ

पटना। बिहार के फेमस उद्योगपति गोपाल खेमका मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की स्पेशल टीम ने विजय  खेमका की गोली मारकर मर्डर करने वाले शूटर उमेश कुमार उर्फ विजय को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से आर्म्स और बाइक भी बरामद की है।
यह भी पढ़ें:Maharashtra : बैल की जगह खुद हल खींच रहे किसान,  पिघला सरकार का दिल, मिनिस्टर ने भर दिया पूरा लोन
पकड़े गये शूटर के चेहरे का फुटेज से मिलान कराया गया तो वह सही निकला। शूटर से पूछताछ के बाद अब एसआईटी की तीन टीमें लाइनर के साथ मास्टरमाइंड की तलाश में रेड कर रही है। मर्डर के आरोपित शूटर उमेश कुमार को पटना सिटी एरिया से पकड़ा गया है। इसके पूर्व दर्जन भर से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है। उन सभी का चेहरा व हुलिया का फुटेज में दिखे शूटर से मिलान कराया गया था। हाजीपुर, चौक और मालसलामी पुलिस स्टेशन एरिया से चार संदिग्धों को भी पुलिस कस्टडी में लिया गया है।
शातिर और पेशेवर क्रिमिनल है उमेश
पुलिस गिरफ्त में आया शूटर उमेश उर्फ विजय का लंबा क्रिमिनल हिस्ट्री है। वह पेशेवर क्रिमिनल है। उस पर पहले से मर्डर के तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि गोपाल खेमका की मर्डर में उमेश की भूमिका सिर्फ एक शूटर के रूप में नहीं, बल्कि प्लानर के रूप में भी हो सकती है। अब पुलिस उसके अन्य नेटवर्क और मर्डर की साजिश से जुड़े पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है। शूटर की गिरफ्तारी के बाद मिले इनपुट के आधार पर एसटीएफ की एक टीम बेउर जेल भी गई थी। रेंज आइजी जितेंद्र राणा, एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा व अन्य पुलिस अफसर उससे पूछताछ कर रहे हैं। पटना पुलिस मंगलवार को इस मामले का पर्दाफाश कर सकती है।
मोबाइल के डायल नंबर और पर्ची से मिला सुराग
मर्डर केस के दूसरे दिन शनिवार की दोपहर बाद पुलिस के हाथ कुछ ऐसा सुराग लगा, जिसके आधार पर बेउर जेल में रेड की गयी। जेल में कुख्यात सहित पांच आरोपितों से पूछताछ की गयी।  रेड के दौरान तीन मोबाइल बरामद किये गये थे, जिसमें सिम भी लगा हुआ था। साथ ही एक कागज मिला, जिसमें मोबाइल नंबर लिखे थे। मोबाइल के डायल नंबर और कागज पर मिले नंबर का सीडीआर निकाला गया। उन सभी नंबरों के आखिरी लोकेशन की भी जांच की गयी। मोबाइल से डायल नंबरों से अहम सुराग मिले हैं। पुलिस घर के बाहर पकड़े गये संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।
गोपाल खेमका की सुरक्षा हटाने की होगी जांच: डीजीपी विनय कुमार
डीजीपी विनय कुमार ने सोमवार को बताया कि पुलिस के घटनास्थल पर देर से पहुंचने के आरोपों की जांच की जा रही है। इसमें दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी को निलंबित भी किया जायेगा। इसके अलावा, उद्योगपति गोपाल खेमका की सुरक्षा हटाए जाने के मामले की भी जांच की जा रही है। वर्ष 2018 में बेटे गुंजन खेमका की मर्डर के बाद गोपाल खेमका को पुलिस सुरक्षा दी गई थी। इसके बाद अप्रैल 2024 में सुरक्षा हटा ली गई। यह सुरक्षा क्यों हटायी गयी, इसकी जांच पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर की जा रही है।
डीजीपी ने कहा कि जांच में देखा जायेगा कि क्या गोपाल खेमका ने खुद जांच हटाने का अनुरोध किया था अगर हां तो वह पत्राचार ढूंढा जा रहा है। अगर गोपाल खेमका की तरफ से ऐसा अनुरोध नहीं आया था तो अपने स्तर से सुरक्षा हटाने वाले पदाधिकारी पर भी कार्रवाई की जायेगी। डीजीपी ने कहा, मैं मानता हूं कि पुलिस को सूचना मिलने में देर हुई है। घटना के समय डायल-112 की गाड़ी कारगिल चौक पर थी मगर जानकारी न होने के कारण पुलिस को सीधे घटनास्थल पर पहुंचने में विलंब हुआ। डीजीपी ने बताया कि गोपाल खेमका मर्डर केस में पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम कई जिलों में रेड कर रही है। दर्जनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पुलिस इस मर्डर केस का उद्भेदन करेगी। 
अपार्टमेंट के बाहर गोली मारकर कर दी गयी थी मर्डर
बिहार की राजधानी पटना के फेमस बिजनसमैन गोपाल खेमका को गांधी मैदान पुलिस स्टेशन एरिया के रामगुलाम चौक के पास उनके कटारुका निवास अपार्टमेंट के गेट के ठीक सामने चार जुलाई की देर रात गोली मार दी गयी थी। खेमका देर रात बांकीपुर क्लब से अपनी गाड़ी खुद ड्राइव करते हुए लौट रहे थे। स्कूटी सवार शूटर गेट के पास कार पार्किंग में पहले से प्रतीक्षा कर रहा था। शूटर ने महज छह सेकेंड में उनके सिर में एक गोली मारी थी और जेपी गोलंबर होते हुए जेपी सेतु के रास्ते फरार हो गया था। खेमका को परिजन आनन-फानन में मेडिवर्सल हॉस्पिटल ले गये, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शूटर की गिरफ्तारी और मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने के लिए एसआइटी का गठन किया गया है।