Dhanbad : देवघर के आस्तिक गैंग का गुर्गा बरवाअड्डा में अरेस्ट, पिस्टल और गोली बरामद
कोयला राजधानी धनबाद की पुलिस ने देवघर के आस्तिक पलिवार उर्फ गुड्डू उर्फ शशि गैंग के एक गुर्गा को अरेस्ट किया है। बरवाअड्डा पुलिस ने धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया के चीरागोड़ा प्रोफेसर कॉलोनी निवासी साहिल शर्मा को दबोचा है। उसके पास से एक पिस्टल, सात कारतूस और अन्य सामान बरामद किये गये हैं।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद की पुलिस ने देवघर के आस्तिक पलिवार उर्फ गुड्डू उर्फ शशि गैंग के एक गुर्गा को अरेस्ट किया है। बरवाअड्डा पुलिस ने धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया के चीरागोड़ा प्रोफेसर कॉलोनी निवासी साहिल शर्मा को दबोचा है। उसके पास से एक पिस्टल, सात कारतूस और अन्य सामान बरामद किये गये हैं।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : सीबीआई आईजी और एसपी पहुंचे CIMFR, दस्तावेजों की जांच, अफसरों से पूछताछ
सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान बरवाअड्डा थाना प्रभारी रजनीकांत ने खुदिया नदी के पास बाइक से जा रहे एक युवक को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से पिस्टल और गोली मिली।
बिजनसमैन से रंगदारी लेने से पहले पकड़ाया
बताया जाता है कि आस्तिक पलिवार का बचपन धनबाद के बेकारबांध में गुजरा है। इस दौरान उसकी दोस्ती साहिल से हुई थी। आस्तिक पालिवार को कुछ माह पहले कोलकाता के एक बिजनसमैन से लूटपाट और फायरिंग के मामले में अरेस्ट किया था। अभी वह अलीपुरद्वार जेल में बंद है। इस दौरान आस्तिक ने साहिल से संपर्क कर कहा कि धनबाद के एक बिजनसमैन से उसे रंगदारी लेनी है।
आस्तिक पलिवार ने साहिल को भिजवायी थी पिस्टल
आस्तिक पलिवार ने रविवार को अपने एक गुर्गे से लोहारबरवा के पास पिस्टल और गोली साहिल के पास भिजवाया। उसने साहिल से कहा था कि जैसे बोला जायेगा, वैसे ही रंगदारी वसूल लेना। यदि रंगदारी देने में आना-कानी करे, तो गोली मार देना। घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस को मामले की जानकारी मिल गयी और साहिल को दबोच लिया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी हेडक्वार्टर-1 शंकर कामती, बरवाअड्डा थाना प्रभारी रजनीकांत के अलावा अन्य पुलिस अफसर उपस्थित थे। बाबानगरी देवघर में एक्टिव है आस्तिक का गैंग
आस्तिक पलिवार पिछले कुछ वर्षों में देवघर, बिहार और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में रंगदारी, गोलीबारी और देवघर में बमबाजी की दर्जनों घटना को अंजाम दे चुका है। जेल जाने के बाद फिर से अपना गैंग खड़ा कर रहा था। इसमें साहिल के अलावा कई लोगों को जोड़ा, लेकिन साहिल पकड़ा गया। पुलिस आस्तिक को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी।