गुरुग्राम में पढ़ी जाएगी नमाज, हरियाणा सरकार ने 13 जगहों की दी अनुमति

नई दिल्ली। गुरुग्राम में खुली जगहों में नमाज अता करने को लेकर हिंदूवादी संगठन और मुस्लिम संगठन के लोगों ने बीच बातचीत का सिलसिला लगातार जारी था. कई दौर की मीटिंगों के बाद जिला प्रशासन ने मुस्लिम समाज को 13 चिन्हित जगहों पर नमाज पढ़ने के लिए कहा है लेकिन इस बात को लेकर मुस्लिम समाज नाखुश है। हिन्दू संगठनों ने मस्जिद के अंदर ही नमाज पढ़ने की चेतावनी दी है। मुस्लिम समाज के हाजी शहजाद खान की मानें तो पूरे गुरुग्राम में हम 100 जगहों पर नमाज शांति पूर्ण तरीके से पढ़ते आए हैं लेकिन अब प्रशासन के आदेश से परेशानी हो रही है। हिन्दू संगठनों का कहना है कि जिला प्रशासन ने रमजान और जुमे की नमाज को लेकर तमाम संगठनों से सहयोग मांगा था। हिन्दू संगठनों की ओर से एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा गया था जिसमें कहा गया है कि सभी धार्मिक स्थलों से नमाजियों की दूरी तकरीबन 2 से 5 किलोमीटर की होनी ही चाहिए। अब हरियाणा सरकार ने 13 जगहों पर नमाज पढ़ने की अनुमति दी है। ऐसे इन जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कुछ संगठनों ने नमाज पढ़ने के नाम पर जमीन कब्जा करने का आरोप भी लगाया था। इस मसले पर राजनीति भी खूब हुई। पुलिस ने बताया कि पिछले दो हफ्तों में वजीराबाद, अतुल कटारिया चौक, साइबर पार्क, बख्तावर चौक और साउथ सिटी इलाकों में नमाज पढ़ने से रोका गया है। अब विरोध कर रहे संगठनों ने धार्मिक स्थलों के 2 किलोमीटर के दायरे में खुले में नमाज की इजाजत नहीं देने की मांग की है।