मुंबई: मेट गाला 2019 के दौरान दीपिका पादुकोण संग हुआ ये हादसा (देखें वीडीओ)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल मेट गाला 2019 में अपने हॉट अंदाज का जादू बिखेरा है. फिल्म मेट गाला में अपने बार्बी लुक को लेकर दीपिका पादुकोण ने खूब लाइमलाइट बटोरी है. इस बीच मेट गाला के दौरान का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, मेट गाला में अपना भारी-भरकम ड्रेस पहने दीपिका के साथ एक हादसा होते – होते बचा है. दीपिका के इस पल के कुछ सीन्स वीडियो में भी कैद हो गये हैं. मेट गाला के बाद पार्टी में भी दीपिका ने खूब डांस कर सुर्खियां बटोरी हैं. दीपिका पादुकोण का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दीपिका पादुकोण अपनी बार्बी ड्रेस पहने कोल्ड ड्रींक पीती हुई नजर आ रही है. कोल्ड ड्रींक पीते – पीते चलते हुए अचानक उनका पैर उनकी की ही ड्रेस में फंस जाता है और वो गिरने से बाल-बाल बचती हैं. दीपिका इस वीडियो में गिरते हुए खुद को संभालती नजर आ रही हैं. हालांकि इस दौरान उनके मुंह से कोल्ड ड्रींक नहीं हटती है.मेट गाला से सामने आया दीपिका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण इन दिनों अपकमिंग फिल्म छपाक की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने दिल्ली में छपाक का फर्स्ट शेड्यूल खत्म किया है.