जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों ने छह मजदूरों को गोलियों से भूना, पांच की मौत,एक जख्मी

श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने छह गैर कश्मीरी श्रमिकों को गोलियों से भून दिया. पांचों की मौके पर ही मौत हो गयी. एक मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गये. मरने वाले सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं. आतंकियों ने इससे पहले सुबह में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में भी एक स्कूल के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया. इस हमले में स्कूली छात्र और सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गये. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी भाग निकले. पांच मजदूरों की मर्डर के बाद वादी में जबरदस्त तनाव है.किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. सुरक्षाबलों आतंकियों की खोज में कुलगाम सहित पूरे कश्मीर में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. ऑटोमैटिक आर्म्स से लैश आतंकियों का दस्ता मंगलवार शाम कतरस्सु गांव में के बाहरी छोर पर रह रहे गैर कश्मीरी श्रमिकों के डेरे पर मौजूद करीब सात लोगों को बाहर निकालकर अपने साथ चलने को कहा.आतंकी उन्हें वहां से कुछ दूरी पर ले जाकर उन पर अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर दी. गोलियां लगते ही सभी श्रमिक जमीन पर गिर पड़े. आतंकी उन्हें मरा समझ आतंकी वहां से चले गये.आतंकियों के जाने के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया. गांव के लोगों ने खून से लथपथ पड़े सभी श्रमिकों को निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने पांच श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया, जहीरूदीन नामक मजदूर की नाजुक हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए श्रीनगर हॉस्पीटल भेजा गया. तेरह साल बाद एक साथ पांच श्रमिकों की मर्डर घाटी में लगभग 13 साल बाद आतंकियों ने एक साथ दो या उससे ज्यादा संख्या में गैर कश्मीरी मजदूरों की मर्डर की है. आतंकियों ने 26 जून 2006 को कुलगाम के बुदरू इलाके में नौ श्रमिकों की गोली मारकर मर्डर कर दी थीय इससे पूर्व अगस्त 2000 में आतंकियों ने अनंतनाग जिले के मीर बाजार में 19 और मीर नौगाम में सात श्रमिकों की मर्डर की थी.