धनबाद:भागाबांध कोलियरी की छह नंबर पिट में एक्सीडेंट,एक कंट्रेक्ट लेबर की मौत, बीसीसीएल फीटर जख्मी

  • 40 फीट ऊपर से गिरा भारी चक्का
  • पांच अक्टूबर के पानी भरने से डूब गयी थी माइंस
धनबाद: बीसीसीएल पीबी एरिया की भागाबांध कोलियरी की बंद पड़ी छह नंबर पिट में मंगलवार की रात (सेकेंड शिफ्ट) में गरगट्टा पुली (चक्का) टूटकर गिरने से एक कंट्रेक्ट लेबर रामाशीष पासवान की मौत हो गयी. एक्सीडेंट में बीसीसीएल फीटर सूर्या प्रसाद महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी फीटर का सेंट्रल हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है. भागाबांध की बंद पड़ी छह नंबर पिट में पानी का लेवल बढ़ गया था जिससे पांच अक्तूबर माइंस डूब गया था. माइंस में डूबे समरसेबुल पंप (मोटर) व पाइप को आज निकाला जा रहा था. समरसेबुल पंप निकालने का काम पावरविंच व हैंडविच से चल रहा था.कंट्रेक्ट लेबर. रामाशीष हैंडविच चक्का को कंट्रोल कर रहा था. कैपिसिटी से अधिक वेट होने के कारण चक्का टूटकर लगभग 40 फीट ऊपर से नीचे गिरा. नीचे गिरे चक्का के उछलने से रामाशीष उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बीसीसीएल का फीटर सूर्या प्रसाद महतो चोट लगने से घायल हो गया. चक्का टूटने अफरा तफरी मच गयी. वहां काम रहे बीससीएल व कंट्रेक्ट लेबर भागने लगे. मैनेजर व एरिया इंजीनियर की देखरेख में 11 बीसीसीएल व आठ कंट्रेक्ट लेबर काम कर रहे थे. घटना के बाद  पिट पर अफरा-तफरी मच गयी. रामाशीष सूर्या को माइंस से उठाकर सेंट्रल हॉस्पीटल ले जाया गया. डॉक्टरों ने रामशीष पासवान को मृत घोषित कर दिया. एक्सीडेंट से मजदूरों में मैनेजमेंट के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. आरोप है कि कंपलेन के बावजूद पुराने पार्ट्स नहीं बदला गया और आज घटना घटी जिसमें एक मजदूर की जान चली गयी. सेंट्रल हॉस्पीटल में रामाशीष की मौत की खबर के बाद उसके परजिनों ने हंगामा किया.