रांची: झारखंड के एक्स सीएम जेएमएम लीडर हेमंत सोरेन, जेवीएम लीडर बंधु तिर्की, कांग्रेस एमएलए आलमगीर आलम गुरुवार को रिम्स में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. तीनों लीडर लालू से मुलाकात के लिए दोपहर 12 बजे रिम्स पहुंचे और लगभग 20 मिनट तक लालू से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. लालू से मुलाकात में झारखंड की गोमिया व सिल्ली सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुयी.
छह डॉक्टरों की टीम कर रही इलाज
चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को एम्स से लाकर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के रिम्स स्थित सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के दूसरा तल्ला स्थित केबिन में रखा गया है. डॉ. उमेश प्रसाद की देखरेख में छह चिकित्सकों की टीम लालू के इलाज में लगी हुयी है. फिलहाल उनके शुगर में थोड़ा सुधार देखने को मिला है. खाने के बाद लालू का शुगर लेवल 181 है, जो मंगलवार को 219 था. रिम्स के डॉक्टरों ने लालू को शुगर कंट्रोल कंट्रोल करने को कहा है. इसके बाद से उनके शुगर लेवल में गिरावट देखने को मिली है.उन्हें दिन में दो बार इंसुलिन दिया जा रहा है.