रांची: विपक्ष सिल्ली और गोमिया उपचुनाव में साझा प्रत्याशी उतारेगा. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के आवास में विपक्षी दलों की बैठक में इस बाबत सहमति बन गयी है. झामुमो प्रत्याशी को राजद, झाविमो, मासस, माकपा ने समर्थन देने का फैसला लिया है.। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने भी गुरुवार कोलान किया है कि गोमिया और सिल्ली सीट पर उनकी पार्टी अपना उम्मीदवार देगी. डा अजय ने कहा कि विपक्षी एकता को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने इन दोनों सीटों पर झामुमो को समर्थन देने का फैसला लिया है. सुबोध कांत ने कहा कि झारखंड में एक दो चुनाव छोड़ दे तो विपक्ष सारे उपचुनाव जीतता रहा है.
नेता प्रतिपक्ष सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के आवास पर बुधवार देर शाम हुई विपक्षी नेताओं की बैठक में उपचुनाव में दोनों सीटों पर साझा प्रत्याशी उतारने की सहमति बनी है.। बैठक में उपस्थित कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि उनकी पार्टी विपक्षी एकता की पक्षधर है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हेमंत सोरेन की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात हुई थी, जिसमें आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने का निर्णय लिया गया था. इसी के तहत राज्यसभा चुनाव में भी विपक्षी एकता प्रदर्शित हुई. बैठक में मौजूद राजद विधायक भोला यादव ने कहा कि उनकी पार्टी बिना शर्त उपचुनाव में झामुमो को समर्थन देगी.। उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद विपक्षी एकता के हिमायती है.
जेविएम के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की ने बताया कि उपचुनाव में झाविमो का न सिर्फ साथ मिलेगा, बल्कि पूरी एकजुटता के साथ विपक्ष के साझा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने की कोशिश होगी.
उपचुनाव की जारी होगी अधिसूचना, 10 तक नामांकन
झारखंड विधानसभा की गोमिया व सिल्ली सीट पर उपचुनाव की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गयी. इसी के साथ दोनों सीटों पर नामांकन भी शुरू हो जाएगा.नामांकन 10 मई तक चलेगा, 11 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 14 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए 28 मई को वोट पड़ेंगे. उपचुनाव में दोनों सीटों को लेकर बीजेपी और आजसू में जिच है. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो सिल्ली तथा राज्य प्रशासनिक सेवा के पूर्व पदाधिकारी लंबोदर महतो गोमिया में 7 मई को नामांकन दाखिल करेंगे.
सिल्ली उपचुनाव में ईवीएम पर प्रत्याशियों की तस्वीर
सिल्ली विधानसभा का उप-चुनाव 28 मई को होना है. इस चुनाव में मतदाताओं को इस बार अपने उम्मीदवारों की तस्वीर देखने का मौका मिलेगा. वोट डालते वक्त ईवीएम में उनकी तस्वीर दिखेगी। प्रदेश में पहली बार इसकी सुविधा शुरू हो रही है. ईवीएम में प्रत्याशी के नाम के साथ उनकी तस्वीर भी लगी रहेगी. उप चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपैट मशीन भी लगेगी. वोट डालने के बाद मतदाता इस बात से संतुष्ट हो सकेंगे कि उन्होंने किसे वोट डाला है. वीवीपैट से निकलने वाली पर्ची से इसकी पुष्टि हो सकेगी.