दिल्ली-एनसीआर में आंधी के साथ जोरदर बारिश, मौसम का मिजाज बदला, ट्रैफिक व उड़ानों पर असर

नई दिल्ली: दिल्ली व एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है. आंधी के साथ गुरुवार की रात जोरदार बारिश हुई है. नोएडा और गाजियाबाद के साथ गुरुग्राम में तेज हवा चली. इसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई.आंधी व बारिश के कारण ट्रैफिक व एयरलाइन्स के उड़ानों पर असर पड़ा है. बारिश के कारण भारी जाम से भारी जाम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. रात के सात बजकर 58 से आठ बजकर 22 मिनट के बीच भारी बारिश के चलते आईजीआई एयरपोर्ट से चार विमानों का रुट डायवर्ट करना पड़ा और विमानों का संचालन स्थगित करना पड़ा. बारिश के बाद जाम भी अक्सर दिल्ली-एनसीआर में एक बड़ी समस्या बन जाती है. दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश के बाद हुए जलजमाव से लोगों को परेशानी हुई. कई जगहों पर रामलीला का कार्यक्रम रोकन पड़ा.साहिबाबाद में बारिश की वजह से रामलीला नही हो रही है ओर मेला भी बंद हो गया है.बारिश के कारण ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हुई है. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे से लेकर शहर आंतरिक सड़कों तक पर वाहनों की स्पीड धीमी हो गई थी.बारिश से जहां दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गयी.