Jammu Kashmir:कुलगाम CRPF कैंप पर ग्रेनेड अटैक, एक जवान घायल, एरिया सील,आतंकियों की खोज में सर्च ऑपरेशन

श्रीनगर:आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के चवलगाम इलाके में बुधवार की शाम छह बजे सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड अटैक किया है. इसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है. हमले घायल जवान सीआरपीएफ की 167वीं बटैलियन का है. जख्मी जवान को इलाज के लिए लोकल हॉस्पीटल में प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर हॉस्पीटल में एडमिट किया गया है.हमले के बाद आतंकी मौके से फरार हो गये. ग्रेनेड अटैक की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ, सेना और पुलिस के जवानों मौके पर पहुंच पूरे इलाके को घेर लिया है. आतंकियों की खोज में सर्च ऑपरेशन जारी है. दक्षिण कश्मीर के कई अन्य जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है. आतंकियों ने स्कूल में लगायी आग आतंकियों ने मंगलवार की देर रात कुलगाम में एक स्कूल में आग लगा दिया था. आतंकियों ने खिरयू में एक टिप्पर को जला दिया था.इस दौरान सेना और आतंकियों के बीच इनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर हो गये थे.