धनबाद:डीएमसी दामोदर नदी पर जामाडोबा में बराज बनायेगा, कोयलांचल को मिलेगी भरपुर पानी

धनबाद:धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन (डीएमसी) अपनी महत्वाकांक्षी योजना के तहत दामोदर नदी पर जामाडोबा के समीप बराज बनायेगा. बराज से न सिर्फ टाउन एरिया में लोगों को पीने के लिए भरपूर पानी मिलेगी बल्कि सिंचाई की समस्या भी काफी हद तक दूर होने की संभावना है. बराज की कैपिसिटी 40 लाख क्यूबिक मीटर होगी, जिससे सीधे तौर पर डिगवाडीह से कतरास और जामडोबा से सबलपुर-दामोदरपुर तक इनडायरेक्ट रुप से 12 लाख लोगों की पानी मिलेगी. बराज बनने से पानी की स्टोरेज कैपिसिटी बढ़ेगी. बराज बनने से आसपास पानी के फैलाव से एक से दो डिग्री सेंटीग्रेड टेंपरेचर में कमी होगी व ग्राउंड वाटर लेवल भी रिचार्ज होगा.बराज बनने से आसपास के किसान को सिंचाई के लिए मौसम पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.बिजली प्रोडक्शन भी होगा. डीएमसी ने जमाडा के टीएम को इसका ब्लू प्रिंट बनाने का निर्देश दिया है. जामडोबा के पुराने वाटर प्लांट और एलएंडटी के नये बने 143 एमएलडी (मिलियंस ऑफ लीटर पर डे) वाटर प्लांट को पूरी मात्रा में पानी मिल सके, इसके लिए आसपास ही बराज बनाने पर सहमति बनी है. माडा के टीएम को साइट सलेक्शन के लिए टास्क दे दिया गया है.साइट सलेक्शन के बाद आगे की प्रक्रिया म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन शुरू करेगा. धनबाद टाउन एरिया में अभी सिर्फ मैथन से पर डे 77 एमएलडी (मिलियंस ऑफ लीटर पर डे)वाटर सप्लाई होती है.यह वाटर साढ़े तीन से चार लाख पोपुलेशन को मिलता है.जामाडोबा वाटर प्लांट से पर डे 43 एमएलडी वाटर सप्लाई होती है. इससे डिगवाडीह से कतरास तक लगभग दस लाख की पोपुलेशन की प्यास बुझायी जाती है.जामाडोबा में बने एलएंडटी के 143 एमएलडी कैपिसिटी की वाटर प्लांट से जल्द ही वाटर सप्लाई शुरु होने की संभावना है.इससे जामाडोबा से सबलपुर-दामोदरपुर तक लगभग 12 लाख की पोपुलेशन को वाटर मिलेगी. टाउन एरिया में 16 लाख लोगों के लिए पर डे 245 मिलियन लीटर पानी की जरूरत है. बीसीसीएल अपनी कोलियरी एरिया में पर डे तीन लाख 40 हजार 120 गैलेन पानी बहाकर बर्बाद कर रही है. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल का कहना है कि अभी जितना पानी मिल रहा है इससे टाउन के लोगों के लिए पानी की जरुरत पूरा करना संभव नहीं है. बराज बनाने की प्लानिंग पर काम चल रहा है. माडा के साथ इस पर डिटेल चर्चा की गयी है. टीएम को साइट सलेक्शन की जिम्मेवारी दी गयी है.