धनबाद:डीसी ने डिस्ट्रीक लेवल माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक में इलिगल माइनिंग के मुहाने के आगे डोजरिंग व विशाल ट्रेंच बनाने का दिया सुझाव

  • कोयला चोरी करने वालों के विरुद्ध बीसीसीएल मैनेजमेंट नेम्ड एफआइआर कराये: डीसी
  • कोयले की सुरक्षा करना बीसीसीएल का भी दायित्व: एसएसपी
  • हॉटस्पॉट बनाकर करें इलिगल माइनिंग स्थल की शिनाख्त: डीआइजी सीआइएसएफ
धनबाद: डीसी अमित कुमार ने इलिगल माइनिंग के मुहाने के आगे डोजरिंग के साथ विशाल ट्रेंच बनाने व कोयला चोरी करने वालों के आने जाने के मार्ग पर बाधाएं उत्पन्न करने का सुझाव दिया है. डीसी ने समाहरणालय में गुरुवार को डिस्ट्रीक लेवल माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक में हुई बैठक में बीसीसीएल जीएम व अन्य अफसरों से कहा कि इलिगल कोल माइनिंग व चोरी होने नेम्ड एफआइआर करायें. अननोन के खिलाफ ऑनलाइन एफआइआर दर्ज कराना महज खानापूर्ति है. जीएम बी कंपनी के प्रति भी अपनी जवाबदेही का निर्वाहन करें. डीसी ने बीसीसीएल के जीएम से कहा कि अपने-अपने एरिया में बंद माइंस के मुहाने का डोजरिंग करें. जीएम 15 दिनों में सभी अपने एरिया के डोजरिंग का विवरण फोटो सहित प्रशासन को उपलब्ध करायें. 15 दिनों के बाद जिला प्रशासन ऐसे स्थानों का औचक निरीक्षण करेगा. डीसी ने कॉल डंपिंग साइट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का भी निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि डिस्ट्रीक लेवल माइनिंग टास्क फोर्स का गठन गलत काम को रोकने के लिए किया गया है. इसलिए टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को जिम्मेदारीपूर्वक काम करना होगा. एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर कोयला चोरी को रोकना होगा. कमियों और खामियों को दूर करना होगा. कमियों और खामियों की वजह से कोयला चोरी करने वालों को कहीं ना कहीं शह मिल रहा है.उन्होंने कहा इच्छा शक्ति लाने से कोयले की इलिगल माइनिंग को रोकना संभव है. बीसीसीएल मैनेजमेंट को इलििगल माइनिंग की समस्या व इसके समाधान की भी जानकारी है. केवल दृढ़ इच्छाशक्ति होगी तभी इलिगल माइनिंग रुकेगा. एसएसपी किशोर कौशल ने कहा की कोयला बीसीसीएल के साथ-साथ नेशनल प्रोपर्टी है.इसकी सुरक्षा करना बीसीसीएल का भी दायित्व है. इलिगल माइनिंग के मुहानों को बंद करने की जिम्मेवारी भी बीसीसीएल की है उन्होंने कहा कि जहां-जहां कोयले का इलिगल माइनिंग करने वाले बंद मुहानों को खोल देते हैं उसे शीघ्र बंद करें. जहां मुहाने बंद करने में परेशानी उत्पन्न हो वहां पुलिस से सहायता मांगे. कोल माइनिंग एरिया में केवल एक एग्जिट एवं एक एंट्री पॉइंट को रखें.सीआइएसफ डीआईजी पी रमन ने बीसीसीएल के सभी एरिया में कोयले के इलिगल माइनिंग के हॉटस्पॉट बनाने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा हॉटस्पॉट बनाकर इलिगल माइनिंग स्पॉट की शिनाख्त आसानी से की जा सकती है. टास्क फोर्स की बैठक में बालू के इलिगल कारोबार को लेकर और इसे रोकने पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही कालुबथन, पंचेत सहित अन्य क्षेत्रों में नाव से जारी कोयला तस्करी को रोकने, कोयला लोडेड ट्रकों को तिरपाल से ढकने, ट्रकों में लगे जीपीएस से छेड़छाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने, चलती ट्रक पर चढ़कर कोयला उतारने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने पर चर्चा की गई.बैठक में एसी श्याम नारायण राम, एसडीएम राज महेश्वरम, डीटीओ ओम प्रकाश यादव, माइनिंग अफसर निशांत कुमार, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट पीएस थोकचोम, विनय वर्मा, विश्वनाथन, बीसीसीएल एरिया एक, ब्लॉक टू, महुदा, सलानपुर, दोबारी, लोदना, बरोरा सहित विभिन्न एरिया के जीएम उपस्थित थे