धनबाद: जल संकट से परेशान महिलाओं ने म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन ऑफिस का घेराव किया

'जल दो या जेल दो' व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी धनबाद: कोयला राजधानी धनबाद में भीषण गर्मी के बीच शहर में भी लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है, विशेषकर एमपी पीएन सिंह के घर के आसपास कई दिनों से वाटर सप्लाई बंद है. जल संकट से परेशान महिलाओं ने सोमवार को धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन ऑफिस का घेराव किया. जल दो या जेल दो के नारे के साथ प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घेराव का नेतृत्व बीजेयुमो प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य लह वार्ड नंबर33 के पार्षद प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह कर रहे थे. जल संकट से परेशान सैकड़ों की संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने नियमित जलापूर्ति की मांग के लिए डीएमसी का घोराव कर प्रदर्शन किया. जल दो या जेल दो, नगर आयुक्त वापस जाओ, पेयजल विभाग हाय हाय के नारों के साथ अपनी नाराजगी व्यक्त की.डीएमसी ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे महिला-पुरुष के हाथों में तख्तियां थी. तख्तियों पर हमारी प्यास बुझाओ, जल दो या जेल दो, जिला प्रशासन हाय-हाय आदि लिखे थे. डीएमसी ऑफिस के गेट पर महलिएं काफी देर तक जमीन पर बैठ नारेबाजी करती रही. धनसार एरिया के अनुग्रह नगर, प्रेम नगर, नई दिल्ली, लाइन किनारे सहित शास्त्री नगर में भीषण जल संकट है. प्रदर्शन में आयी महिलाओं ने कहा कि इन मुहल्ले में लोगों को दो-तीन दिन में एक बार पानी मिलता है. कभी कभी चार-चार दिन पानी नहीं चलता है. पानी चलने का समय भी निश्चित नहीं है. लोगों को 10-15 मिनट ही बमुश्किल से पानी मिल पाता है. जल संकट की यह समस्या पिछले कई महीनों से बना हुआ है लेकिन प्रशासन और नगर निगम का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है. महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि पानी की समस्या शीघ्र दूर नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन धरना दी जायेगी. धरना में अमरेंद्र सिंह के साथ मुकेश पांडेय, शिवशंकर सिंह,योगेंद्र सिंह योगी समेत अन्य लोग भी थे. इन नेताओं की अधिकारी से वार्ता भी हुई. अधिकारी ने जल संकट दूर करने को लेकर ठोस कदम उठाने की बात कही है.