धनबाद: रघुकुल के खास राजेन्द्र सिंह ने कोर्ट में किया सरेंडर, व्यवसायी से मारपीट मामले में सुलहनामा पर मिली बेल

  • सरायढेला पुलिस पांच दिनों में राजेंद्र को नहीं खोज सकी
  • पुलिस अपनी फायदे के लिए पीड़ित पक्ष से आरोपी को समझौते की दी मोहलत
धनबाद: प्लाइवुड व्यवसायी उमेश गोयल व परिजनों के साथ मारपीट मामले में फरार चल रहे रघुकुल का खास व सरायढेला एरिया में रंगदारी व मारपीट के लिए फेसम राजेंद्र सिंह ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. व्यवसायी से मारपीट समेत अन्य आरोपों के तहत दर्ज केस में सुलहनामा के आधार पर कोर्ट ने राजेंद्र को बेल दे दी. रघुकुल समर्थक राजेंद्र सिंह धनबाद जिले के कुख्यात बदमाशों में शुमार राजेंद्र ने गुरुवार 30 मई को कारोबारी उमेश गोयल के घर में घुसकर अपने समर्थकों के साथ मारपीट की थी. महिला व बच्चों के साथ मारपीट की गयी थी. कारोबारी के घर के सामने राजेंद्र के समर्थक कंट्रेक्टर बासुदेव सिंह ने बिल्डिंग मैटेरियल गिराया था. इससे रोड बाधित हो गयी थी. व्यवसायी द्वारा मेटेरियल हटाने की बात कहने राजेंद्र सिंह और वासुदेव सिंह अन्य लोगों के साथ कारोबारी के घर में घुसकर मारपीट की थी. कारोबारी ने मामले में सरायढेला पुलिस स्टेशन में ने सरायढेला थाना में राजेंद्र सिंह और वासुदेव सिंह पर मारपीट, छेड़खानी और छिनतई करने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करायी थी. मामले में पुलिस नरमी बरतते हुए दिखावटी सख्ती कर रही थी. दिखावे के लिए राजेंद्र के घर में रेड की गयी. राजेंद्र के संरक्षण देने वालों से सरायढेला पुलिस की गलबहियां जगजाहिर है. पुलिस कारोबारी व राजेंद्र में सुलहनामा की मौका दी. राजेंद्र अपनी योजना में सफल हो गया. कारोबारी ने सुलहनामा कर ली इसी आधार पर राजेंद्र को बेल मिल गयी. राजेंद्र सिंह धनबाद जिले के कुख्यात बदमाशों में शुमार है. राजेंद्र पर सीसीए भी लग चुका है. वह बिग बाजार में रंगदारी के लिए हंगामा समेत अन्य केस में काफी दिनों तक जेल में रहा था. आरोप है कि वह सरायढेला एरिया में बिल्डिंग निर्माण व जमीन खरीद-बिक्रि में वह रंगदारी वसूली करता है.