धनबाद: रंगदारी के लिए ईसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी के ऑनर को डीप माइंस में फेंका, मजदूरों के आने से बची जान

धनबाद: ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड(ईसीएल) मुगमा एरिया की राजा कोलियरी में शुक्रवार को रंगदारी नहीं देने पर आउटसोर्सिंग कंपनी आदर्श नेचुरल रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अमित रंजन को डीप माइंस में फेंक दिया. कंपनी के मजदूरों ने 30 फीट डीप माइंस में रहे मालिक को बाहर निकाला. कंपनी के मजदूरों के आने के मालिक की जान बच गयी. मामले में अमित रंजन ने निरसा पुलिस स्टेशन में महताडीह कॉलोनी के राम प्रवेश महतो एवं तीन अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. राम प्रवेश का दबंग प्रवृति का है औक उसका क्राइम रिकार्ड भी है. दर्श नेचुरल रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड को ईसीएल की मुगमा में माइनिंग समेत अन्य कार्य मिला है. कंपनी के ऑनर अमित रंजन शाम में शुक्रवार की शाम कामकाज देखने गये थे. राम प्रवेश अपने तीन अन्य साथियों के साथ आया और उसने अमित से काम करने के एवज में दस हजार रुपये रंगदारी मांगी. अमित के इनकार करने से राम प्रवेश भड़क गया. राम प्रवेश व उसके तीन साथियों ने अमित की जेब से एक हजार रुपये निकाल अमित को उठाकर माइंस में फेंक दिया. अमित को माइंस में गिरने से चोट आयी है. वे लोग फिर से अमित पर हमला करना चाहते थे. कंपनी के मजदूर आगे और अमित को माइंस से निकाला. इसी अमित की जान बच गयी. मजदूरों को देखकर राम प्रवेश अपने साथियों के साथ चलते बना. बताया जाता है किराजा कोलियरी में घुसकर महताडीह कॉलोनी एवं वीरसिंहपुर के कई लोग इलिगल रुप से कोयले कि निकासी करते हैं. ईसीएल मैनेजमेंट व आउटसोर्सिंग कंपनी के लोगों ने कोयला चोरी रोकने का प्रयास शुरू किया है. महताडीह के चंद दबंग लोग आतंक बनाकर कोल इलिगल कोल निकासी करना चाहते हैं.