धनबाद: सूर्या हाइलैंड सिटी में शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जलयात्रा निकली

धनबाद: सरायढेला कोलाकुसमा हीरक रोड सूर्या हाइलैंड सिटी में रविवार को नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जलयात्रा निकाली गयी. महिलाएं करमाटांड़ तालाब से कलश ले कर शिव मंदिर स्थित श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ मंडप तक पहुंची. कलश यात्रा पंडित ज्योतिष चंद्र शास्त्री के मंत्रोच्चारण के साथ प्रारंभ हुई. जल यात्रा में सूर्या रियलकॉन के चेयरमैन सूर्य नारायण सिंह, डायरेक्टर संतोष सिंह, सीइओ सुमित सिंह, बीएन तिवारी, कृष्णा शर्मा, पंकज गुप्ता, राज कुमार, अमित मिश्र, हिमांशु सिंह, नीरज पाठक आदि थे.