झारखंड पेंचक सिलाट चैंपियनशीप पर धनबाद का कब्जा

धनबाद: धनबाद की टीम ने नौ गोल्ड लेकर द्वितीय झारखंड पेंचक सिलाट चैंपियनशीप पर कब्जा कर लिया. भूली बाइपास रोड स्थित माउंट लीटरा जी स्कूल मे द्वितीय झारखंड पेंचक सिलाट चैंपियनशीप गुरुवार को संपन्न हुआ. में चैंपियनशीप धनबाद, रांची, गोड्डा, पलामू, दुमका, गिरिडीह, सिमडेगा, रामगढ जिले से लगभग दो सौ प्लेयरों ने भाग लिया. धनबाद टीम ने चैंपियनशीप में नौ गोल्ड लेकर खिताब पर कब्जा जमाया. चार गोल्ड के साथ गोड्डा उप विजेता बना तथा दो स्वर्ण पदक ले रामगढ द्वितीय उप विजेता बना. चैंपियनशीप का उद्घाटन मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने किया. मौके पर विद्यालय के सेकरेटरी राकेश कुमार, डायरेक्टर अभिषेक कुमार, जोनल डीईओ दिलीप मांझी, प्रिंसिपल डॉ प्रशांत कुमार ,खेल ट्रेनर अजीत कुमार , धनबाद जिला पेंचक सिलाट संघ के महासचिव राममनोज कुमार ठाकुर, अरुण कुमार सिंह, गौतम मंडल थे.