धनबाद: सिंदरी बीआइटी के स्टूडेंट को बीवाइजेयूएस ने दिया 10 लाख का पैकेज

सिंदरी: बीआइटी सिंदरी के केमिकल इंजीनियरिंग के फाइनल इयर के स्टूडेंट र राज आर्यन का सलेक्शन बीवाइजेयूएस में बिज़नेस डेवेलपमेंट एसोसिएट के पोस्ट पर हुआ है. पर्सनल इंटरव्यू सेशन में राज ने उम्दा प्रदर्शन किया. राज आर्यन को 10 लाख रुपये सालाना पैकेज पर सलेक्ट किया गया है. राज आर्यन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. राज रामगढ़ (झारखंड) के रहने वाले हैं. राज अपने भाई-बहन में सबसे छोटे हैं. उसने पढ़ाई डीएवी गांधीनगर, रांची से पूरी की है.