धनबाद।झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, जिप सदस्य व कांग्रेस लीडर अशोक कुमार सिंह ने कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख से मुलाकात की। जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में सोमवार को अनुदीप फाउंडेशन के द्वारा तीन महीने की ट्रेनिंग को लेकर मीटिंग की गयी।डीएमसी का चुनाव अप्रैल-मई 2020 में होना है। अप्रैल में चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी और मई में वोटिंग होगी। रेलवे धनबाद से रक्सौल के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलायेगी।धनसार में करंट लगने से ट्रक ड्राइवर की मौत हो गयी।
अशोक सिंह ने कृषि मंत्री से मिलकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया

झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष,जिप सदस्य व कांग्रेस लीडर अशोक कुमार सिंह ने सोमवार को रांची में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख से मुलाकात की। श्अरी सिंह के साथ झारखंड युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष अभिजीत राज भी थे। अशोक सिंह ने कृषि मंत्री को धनबाद के किसानों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया। कृषि मंत्री ने तत्काल धनबाद जिला को नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन से जोड़ने का निर्देश धनबाद डीसी को दिया है। उन्होंने डीसी इस संबंध में आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश देते हुए कोयलांचल के किसानों को हर संभव कृषि सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी आदेश जारी किया है ।
पहला कदम स्कूल में अनुदीप फाउंडेशन के द्वारा तीन महीने की ट्रेनिंग

जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में सोमवार को अनुदीप फाउंडेशन के द्वारा तीन महीने की ट्रेनिंग को लेकर मीटिंग की गयी। 18 वर्ष से ऊपर के लो विज़न और लोको मोटर (अस्थि बाधित दिव्यांगता ) स्टूडेंट्स के लिए IT(इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ) के तहत पहले दिन ये स्टूडेंट्स को जीविका के लिए ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को विशेष मुद्दों की जानकारी दी गई। बताया गया कि जिनकी उपस्थिति 80 प्रतिशत रहेगी उन्हें 1000 रुपया ट्रेनिंग के दौरान दिये जायेंगे। लगभग 15 से 18 बच्चे उपस्थित थे। अपने आसपास ऊपर लिखे दिव्यांगता और 18 वर्ष के ऊपर के दिव्यांगजन को इस ट्रेनिंग के बारे में जानकारी देकर उनको मदद करे।आज की मीटिंग में इन स्टूडेंट्स के जीविकोपार्जन के लिए विस्तार से चर्चा कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
www.pahelakadam.in
मई में होगा डीएमसी चुनाव, निर्वाची और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की लिस्ट जारी
डीएमसी(धनबाद नगर निगम) का चुनाव अप्रैल-मई 2020 में होना है। अप्रैल में चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी और मई में वोटिंग होगी। चुनाव की तैयारी जोरों से चल रही है। झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने डीएमसी चुनाव को लेकर सभी 55 वार्डों में निर्वाची और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की लिस्ट की मंजूरी दे दी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी को भी इसकी जानकरी दे दी गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने वार्ड निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के नामों की नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
पद-निर्वाची पदाधिकारी-सहायक निर्वाची पदाधिकारी
मेयर-अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम-सीओ टुंडी जयवद्र्धन कुमार
डिप्टी मेयर-अपर समाहर्ता (आपूर्ति) संदीप कुमार दोराईबुरु-निरसा बीडीओ विकास कुमार राय
वार्ड पार्षद संख्या 1 से 5-बाघमारा सीओ राजेश कुमार-बाघमारा सीआई विजय कुमार महतो
वार्ड पार्षद संख्या 6 से 10-सीओ पुटकी सुरेंद्र कुमार-प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रदीप कुमार महतो
वार्ड पार्षद संख्या 11 से 15-बीडीओ धनबाद उदय रजक-प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार
वार्ड पार्षद संख्या 16 से 20-धनबाद सीओ प्रशांत कुमार लायक-सीआइ धनबाद गौरी प्रसाद
वार्ड पार्षद 21 से 25-कार्यपालक दंडाधिकारी बंधु कश्यप-प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गोविंदपुर मो. मोहसीन
वार्ड पार्षद 26 से 30-कार्यपालक दंडाधिकारी मो. गुलजार अंजुम-सहकारिता प्रसार पदा, गोविंदपुर अभिमन्यु ओझा
वार्ड पार्षद संख्या 31 से 35-कार्यपालक दंडाधिकारी अनुज बांडो-सहकारिता प्रसार पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद
वार्ड पार्षद संख्या 36 से 40-भूमि उप-समाहर्ता सतीश चंद्र-अंचल निरीक्षक निरसा-अभय कुमार
वार्ड संख्या 41 से 45-डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर-टुंडी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निर्मल कुमार सिंह
वार्ड संख्या 46 से 50-सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मो. अब्दुल समद-सहायक बंदोबस्त पदा. मिथलेश कुमार
वार्ड संख्या 51 से 55-कार्यपालक दंडाधिकारी अमर प्रसाद-सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बाघमामा राणा रमेश कुमार सिंह और टीपण कुमार मंडल।
धनबाद से रक्सौल के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
रेलवे धनबाद से रक्सौल के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलायेगी। ईसीआर ने धनबाद से भेजे गये प्रोपोजल पर पहल शुरु कर दिया है। पब्लिक डिमांड के आधार पर स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।। एक-दो दिनों में इसकी घोषणा कर दी जायेगी। स्पेशल ट्रेन का परिचालन सात और 14 मार्च को होगा। सात मार्च को होली से पहले और 14 को होली के बाद वापसी की भीड़ के लिए ट्रेन चलेगी।
धनबाद से पटना जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस रविवार को नहीं चलती है। शनिवार की शाम पटना से लौटने के बाद से ट्रेन खड़ी रहती है। इसी ट्रेन को होली स्पेशल बनाकर चलाने की तैयारी है। इससे अतिरिक्त रैक मंगवाने की समस्या भी नहीं होगी। कोयलांचल में उत्तर बिहार के लोगों को होली में स्पेशल ट्रेन से यात्रा आसान हो जायेगी।
प्रस्तावित टाइम टेबल
धनबाद-रक्सौल होली स्पेशल
धनबाद - शाम 6.00
रक्सौल - सुबह 7.30
रक्सौल-धनबाद होली स्पेशल
रक्सौल - सुबह 9.30
धनबाद - रात 10.30
धनसार में करंट लगने से ड्राइवर की मौत
धनसार-मटकुरिया रोड स्थित धनसार कांटा घर के पास सोमवार को ट्रक का तिरपाल बांधने के क्रम में करंट की चपेट में आने से ड्राइवर की मौत हो गयी है। मृतक अरविंद रवानी (22) धनसार निवासी किशोर रवानी का इकलौता पुत्र था। अरविद की मौत से महावीर स्थान घर पर मातम पसर गया है।अरविद धनसार निवासी जयनाथ सिंह का ट्रक चलाता था। सोमवार की दोपहर धनसार फैक्ट्री से सीमेंट लोड कर सड़क किनारे ट्रक पर चढ़कर लोहे की पाइप से तिरपाल बांध रहा था। पास में 440 वोल्ट के बिजली तार से पाइप का संपर्क हो गया। करंट लगने से अरविद की मौत हो गई। अरविद की मौत के बाद उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। तीन बहनों की शादी करने कि जिम्मेदारी अरविद पर थी। मां यशोदा देवी, पिता किशोर, बहन आरती, नंदनी व राखी शव से लिपटकर रो रहे थे। सूचना पाकर पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू सिंह मौके पर पहुंचे। परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का ढांढस बंधाया। ट्रक मालिक ने दाह संस्कार के लिए 10 हजार रुपये दिये हैं।