DHANBAD NEWS: शिकायत निगरानी सेल के लिए अफसरों का डिपुटेशन, विधानसभा चुनाव 2019 के कोषांग संबंधित बैठक,बीजेपी घोषणा पत्र समिति की बैठक, 15 पेट्रोल पंप के लाइसेंस सस्पेंड,जीवन फाउंडेशन और सफल इंडिया का दीपावली कार्यक्रम

विधानसभा चुनाव 2019:जिला शिकायत निगरानी सेल के लिए की गई पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति धनबाद:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अमित कुमार ने आसन्न विधानसभा चुनाव 2019 के लिए *जिला शिकायत निगरानी सेल* में पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की है.उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2019 के लिए जिला स्तर पर सी विजील एप 1950 में निगरानी एंव फ्लाइंग स्क्वाड टीम , स्टेटिक सर्विलांस टीम से समन्वय स्थापित करते हुए शिकायतों का निराकरण एवं दैनिक प्रतिवेदन प्राप्त करने के लिए पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. भूमि सुधार उप समाहर्ता सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी सतीश चंद्रा जिला शिकायत निगरानी सेल के नोडल पदाधिकारी हैं.सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी व बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन ग्रुप बनाये गये हैं. प्रत्येक ग्रुप में 6 पदाधिकारियों / कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही प्रत्येक ग्रुप में एक सहयोगी पदाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है.निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने बताया कि यह सेल जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिदिन 24 घंटे एवं यह कंट्रोल रूम में तीन पालियों में कार्यरत रहेगा. विधानसभा चुनाव 2019 के कोषांग संबंधित बैठक धनबाद:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अमित कुमार ने आसन्न विधानसभा चुनाव 2019 के लिए कोषांग संबंधित बैठक की. डीसी ने विधानसभा निर्वाचन 2019 के लिए कर्मिक कोषांग के सभी कर्मचारियों को चुनाव प्रशिक्षण में अपना नाम विभाग के द्वारा दर्ज कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सभी विभाग को पत्र लिखकर सुनिश्चित किया जाए कि वहां के सभी कर्मचारी चुनाव प्रशिक्षण में अपना नाम दर्ज कराया. इस निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने प्रशिक्षण कोषांग से प्रतिदिन का रिपोर्ट भी मांगा है. जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव प्रशिक्षण में किन किन बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.ईवीएम कोषांग को निर्देश दिया कि चुनावी प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम, वीवीपैट से ट्रेनिंग का मॉनिटरिंग किया जाए.उन्होंने स्वीप कोषांग को निर्देश दिया कि स्वीप के द्वारा चुनाव का जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जाये. साथ ही सी-विजिल ऐप के द्वारा चुनाव का प्रचार प्रसार किया जाए और 1950 नंबर का भी प्रचार प्रसार किया जाए. जिससे लोगों में चुनाव को लेकर शंका का निराकरण किया जा सके.उन्होंने सिग्नेचर अभियान को भी शुरू करने का निर्देश दिया जिससे कि लोगों में चुनाव को लेकर एक जागरूकता फैले साथ ही लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया जा सके.उन्होंने हर बूथ में 20 से 25 दिव्यांग/पीडब्ल्यूडी वोटरों को सर्टिफिकेट देने का निर्देश दिया है. बीडीओ, सीडीपीओ और एनजीओ को सर्वे में तेज़ी कर सर्टिफिकेट प्रदान करने निर्देश दिया है. लिंगानुपात में सुधार करने के लिए हर बूथ में 50 महिला वोटरों का फॉर्म 6 भरने का निर्देश दिया. जिससे कि लिंगानुपात में बराबरी आए और महिला वोटरों की संख्या में वृद्धि हो.उन्होंने जिला स्तर पर कंप्लेंट नंबर की भी सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया. जिससे चुनाव की प्रक्रिया, चुनाव व्यवस्था व चुनाव से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने हेतु सभी वोटरों को सहायता मिले. बीजेपी झारखंड में जनता से जुड़कर बना रही चुनाव घोषणा पत्र धनबाद: बीजेपी Jharkhand Assembly Election 2019 के लिए समाज के सभी वर्गों से राय लेकर चुनाव घोषणा पत्र तैयार करेगी. बीजेपी ने इसके लिए पलामू एंमपी बीडी राम की अध्यक्षता में चुनाव घोषणा पत्र समिति बनाई है. एमपी श्री राम ने गुरुवार को इंडस्ट्री एंड कॉर्मस एसोसिएशन धनबाद के सभागार में समाज के विभिन्न क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया घोषणा पत्र से लिए जनता की तरफ से काफी सुझाव दिये गये. धनबाद में हवाईअड्डा निर्माण,उद्योगों के लिए आधारभूत संसाधन मुहैया कराने की मांग उठी.एमपी पीएन सिंह ने कहा कि कि धनबाद से रेवन्यू काफी अधिक जाता है.यहां के विकास को और गति मिलनी चाहिए. एमएलए राज सिन्हा ने धनबाद में हवाई अड्डा का निर्माण पर जोर दिया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट झारखंड में लागू करने की मांग की.यह एक्ट दूसरे राज्यों में लागू है.झाखंड में इसके लागू होने के बाद स्टेट मेडिकल हब के रूप में उभरेगा.जीटा के महासचिव राजीव शर्मा ने झारखंड में नई औद्योगिक नीति बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि उद्योगों को 24 घंटे बिजली मिले यह सरकार को सुनिश्चित करनी चाहिए. चार्टर्ड अकाउंटेंट केशव हरोदिया ने कहा कि आय की असमानता दूर करने का प्रयास होना चाहिए. डॉक्टर संगीता कर्ण ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करने के लिए समाज मे जागरूकता अभियान ज्यादा से ज्यादा चलाया जाये. बैठक एमपी पीएन सिंह,एमएलए राज सिन्हा, बीजेपी के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा, जियाडा डायरेक्टर सत्येंद्र कुमार,झरिया एमएलए संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह, डॉक्टर एसके कर्ण, रमा सिन्हा, बीजेपी जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, संजय झा, मिलटन पार्थ सारथी, अमलेश सिंह,अमरेश सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. चुनाव घोषणा पत्र में समाज के सभी वर्गों के सुझाव को शामिल किया जायेगा: वीडी राम धनबाद: पलामू के एमपी सह झारखंड बीजेपी के चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष वीडी राम ने झारखंड में पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र 25 अक्तूबर के बाद जारी होगा. समाज के विभिन्न वर्गों से मिले सुझाव को इसमें स्थान दिया जायेगा. राज्य में भाजपा की अगली सरकार इसके आधार पर ही काम करेगी.श्री राम गुरुवार को धनबाद में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. बीडी राम ने चुनाव घोषणा पत्र समिति पिछले एक सप्ताह में राज्य के सभी प्रमंडल में बैठक कर समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से फीडबैक लियाहै. धनबाद में भी बैठक कर सुझाव लिये गये. सारे सुझावों को एकत्रित कर घोषणा पत्र समिति 25 अक्तूबर तक पार्टी लीडरशीप को सौंपेगी.इसके बाद घोषणा पत्र जारी होगा. धनबाद के एमपी, एमएलए समेत कई लोगों ने यहां हवाई अड्डा निर्माण का सुझाव दिया है. घोषणा पत्र में इसे भी शामिल किया जा सकता है. घोषणा पत्र में वैसी बातें ही शामिल करने की कोशिश की जायेगी जिसे बीजेपी की आने वाली सरकार पूरी कर सके. धनबाद जिले के 15 पेट्रोल पंपों का लाइसेंस तीन माह के लिए सस्पेंड धनबाद:डीटीओ ने जिले के 15 पेट्रोल पंपों का लाइसेंस तीन माह के लिए सस्पेंड कर दिया है. डीटीओ ऑफिस में पेट्रोल पंपों के आवेदन की जांच की जा रही है. आदेश अनुपालन नहीं करने वाले और पेट्रोल पंपों पर भी लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई की जा सकती है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच केंद्र खोलने का निर्देश दिया गया था. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से डीटीओ को आदेश दिया गया था कि पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच केंद्र खोलवायें. प्रदूषण जांच इंक्युपमेंट नहीं लगाने वाले पेट्रोल पंप पर कार्रवाई करें. जिले में कुल 140 पेट्रोल पंप है. लगभग 50 परसेंट पेट्रोल पंपों में प्रदूषण जांच केंद्र खोला गया है. डीटीओ ने 69 पेट्रोल पंपों की लिस्ट बनायी है जहां प्रदूषण जांच केंद्र नहीं खोला गया है. जांच में पता चला कि कईयों ऑनलाइन तो कुछ पंपों ने ऑफलाइन आवेदन दिया है. अन्य पेट्रोल पंपों की जा रही है. सभी पेट्रोल पंपों में प्रदूषण जांच केंद्र अनिवार्य कर दिया गया है.पेट्रोल पंप में जांच केंद्र नहीं रखने पर उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. पंप संचालकों को नोटिस दिया गया था. जीवन फाउंडेशन और सफल इंडिया ने कुष्ट मरीजों के साथ दीपावली कार्यक्रम मनाया धनबाद: जीवन फाउंडेशन और सफल इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में कुष्ट मरीजों के साथ दिवाली मिलन कार्यक्रम में मनाई गयी.संस्था के सदस्यों ने बलियापुर पंचायत के प्रेमनगर गांव में कुष्ट पीड़ित परिवार के साथ दिवाली समारोह बनाया.उनके साथ खुशियाँ बांटी, मिटटी का दीया ,मिठाई, बिस्कुट ,और वस्त्र देकर दिया गया. प्रेमनगर में 114 लोगो में अधिकतर लोग कुष्ट रोग से पीड़ित हैं.सफल इंडिया के सचिव प्रदीप महतो अपने टीम के साथ कार्यक्रम में सक्रिय रहे.जीवन फाउंडेशन के वीरेंदर यादव ने बताया की इससे बेहतर दिवाली हो नहीं सकती. मोके पर जीवन फाउंडेशन के अध्यक्ष व ग्रामीण चिकित्सक वीरेंदर यादव,फल इंडिया के सचिव प्रदीप महतो,राजीव सिंह,अमित सिंह,राहुल कुमार,सुरेश कुमार बाउरी,गौरव श्रीवास्तव,राज कुमार लोहार,पंकज शर्मा,लालचंद्र कुमार,अजय वर्मा,भाजपा नेता अजय कुमार,राजकुमारी,संपा सील,उमा शर्मा, कुसुम कुमारी ,निखत नाज,इला ओझा,मरजीना खातून,चाइना बनर्जी,अहिल्या महतो आदि मौजूद थे.