धनबाद: नाबालिग भगिनी के साथ रेप के आरोपी से बदला लेने लेने की योजना विफल आर्म्स के साथ मामा अरेस्ट

धनबाद : अपने भगिनी के साथ हुए जुल्म का बदला लेने की तैयारी मैं मामा को पुलिस आर्म्स के साथ अरेस्ट कर ली है.मामा की प्लानिंग थी कि आरोपी के जेल से निकलने के बाद उसकी मर्डर कर दी जाएगी. मामा ने मर्डर के लिए आर्म्स से खरीद रखी थी. आरोपी अभी जेल में है पुलिस को मामा के प्लानिंग की भनक लग गई और उसे धर दबोचा. मामला केंदुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया का है. डीएसपी मुकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमवार को यह जानकारी दी. डीएसपी ने बताया कि आरोपी को पिस्टल व गोली के साथ अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि है वारदात से पहले ही आरोपी कानून के गिरफ्त में पहुंच गए. डीएसपी ने बताया कि केंदुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया में 26 फरवरी को एक नाबालिग के साथ रेप की घटना घटी थी. आरोपी जेल में बंद है. लेकिन पीड़ित के मामा बदले की आग में जल रहा था.उसने आरोपी से बदला लेने के लिए उसे जान से मरने की योजना बनायीं थी. पिस्टल और गोली भी बंदोबस्त कर ली थी.पुलिस को इस बारे में गुप्त सुचना मिली और पुलिस ने उसे पिस्टल का गोली के साथ अरेस्ट कर ली. पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया है.