धनबाद: जन आरोग्य योजना - आयुष्मान भारत की समीक्षा बैठक

धनबाद: धनबाद समाहरणालय सभागार में डीसी आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में सोमवार को आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में डीसी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का संचालन सभी सरकारी एवम् निजी अस्पताल सही तरीके से करें. इस योजना का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद को अवश्य मिले इसके लिए निजी एवम् सरकारी अस्पताल समन्वय स्थापित कर कार्य करें।निजी अस्पताल सहयोग करें. उन्होंने इंस्योरेंस कंपनी को अस्पातलों को ससमय भुगतान करने एवम् भुगतान की प्रक्रिया सुगम बनाने को कहा.आदर्श आचार संहिता की समाप्ति के पश्चात जिले में उक्त योजना के सफल संचालन हेतू यह बैठक बुलाई गई. बैठक में निजी अस्पतालों के डॉक्टरों द्वारा अस्पताल में योजना के संचालन एवम् क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के बारे में अपनी बात रखी गई.विभिन्न अस्पतालों से आए डॉक्टर ने योजना के तहत इलाज करने एवम् उनसे जुड़ी कई समस्याओं को उपायुक्त महोदय के समक्ष रखा. बैठक में उपायुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी,सिविल सर्जन,आयुष्मान भारत योजना के नोडल पदाधिकारी, जिले के कई डॉक्टर एवम् अन्य अधिकारी उपस्थित थे.