Bihar Election 2025: मोकामा में फायरिंग से सनसनी, दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान मोकामा में जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रचार के दौरान हुए हमले में जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह पर आरोप लगे हैं। पुलिस जांच में जुटी है, क्षेत्र में तनाव।

Bihar Election 2025: मोकामा में फायरिंग से सनसनी, दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या
दुलारचंद यादव (फाइल फोटो)।

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मोकामा में गुरुवार की शाम बड़ा हिंसक वारदात सामने आई है। जन सुराज पार्टी (Jan Suraaj Party) के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
यह भी पढ़ें:Dhanbad:झारखंड स्थापना दिवस और बिरसा मुंडा जंयती पर ब‍्य आयोजन, सरकार आपके द्वार से जुड़ेगा हर घर

जानकारी के अनुसार, बसावन चक गांव में जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में दुलारचंद यादव अपने समर्थकों के साथ प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद हमलावरों ने उन्हें अपनी गाड़ी से कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गई और भारी संख्या में लोग एकत्र हो गये।
पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही पटना एएसपी, डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में गाड़ी से कुचलने से मौत हुई है, जबकि पैर में गोली लगने के निशान भी मिले हैं। एसएसएल टीम को भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया है।
परिजनों का आरोप

मृतक के परिजनों ने इस हत्या के लिए जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, पुलिस ने अभी किसी भी पक्ष पर औपचारिक आरोप नहीं लगाया है। आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी को मौके पर भेजा गया है और जांच जारी है। गौरतलब है कि मोकामा विधानसभा सीट से अनंत सिंह जदयू के टिकट पर चुनाव मैदान में है।