धनबाद: युवा उद्यमी आदर्श सिंह को कोलकाता में मिला ‘Young Entrepreneur of the Year 2025’ का सम्मान
झारखंड के युवा उद्यमी आदर्श सिंह को कोलकाता में आयोजित 11वें एशियन माइनिंग कांग्रेस में ‘Young Entrepreneur of the Year 2025’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। माइनिंग सेक्टर में तकनीकी नवाचार और सतत विकास के लिए मिली यह पहचान झारखंड के लिए गर्व का क्षण है।
 
                                    - माइनिंग सेक्टर में चमका झारखंड का नाम
कोलकाता। झारखंड स्टेट के धनबाद के युवा और प्रतिभाशाली उद्यमी आदर्श सिंह ने एक बार फिर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है। कोलकाता स्थित JW Marriott होटल में आयोजित 11वें एशियन माइनिंग कांग्रेस एवं माइनिंग एंड मिनरल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 के भव्य समारोह में उन्हें ‘Young Entrepreneur of the Year 2025’ के प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया।
यह भी पढ़ें: Jharkhand : एक करोड़ के इनामी विवेक समेत आठ माओवादियों को ढेर करने वाली टीम को मिला गृह मंत्री पदक

यह समारोह माइनिंग, जियोलॉजिकल एंड मेटालर्जिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (MGMI) द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें देश और विदेश से आए खनन विशेषज्ञ, उद्योगपति, वैज्ञानिक और नीति-निर्माताओं ने शिरकत की।

सम्मानित होने का गौरवशाली क्षण
इस अवसर पर मंच पर उपस्थित प्रमुख अतिथियों में शामिल थे – जेपी द्विवेदी (CMD, WCL), सतीश झा (CMD, ECL), राममूर्ति मायावम (Editor-in-Chief, Equipment Times), बी. साई राम (CMD, NCL एवं CMD, CIL Designate), मनोज अग्रवाल (CMD, BCCL) तथा हरीश दुहान (CMD, SECL)। इन वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आदर्श सिंह को यह सम्मान प्रदान किया गया, जिससे समारोह की गरिमा और बढ़ गयी।

आदर्श सिंह के कार्य और योगदान
आदर्श सिंह, MNSR ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं, जो कोयला खनन, उत्खनन और माइनिंग सर्विस सेक्टर में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। पिछले तीन वर्षों में उन्होंने खनन क्षेत्र में तकनीकी नवाचार, आधुनिक उपकरणों के उपयोग, सुरक्षा मानकों और सतत विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनकी नेतृत्व क्षमता, टीम प्रबंधन और नई सोच ने झारखंड को देश के माइनिंग सेक्टर में नई पहचान दिलायी है।
आदर्श सिंह ने क्या कहा
सम्मान प्राप्त करने के बाद आदर्श सिंह ने कहा— “यह पुरस्कार मेरे लिए गर्व के साथ एक नई जिम्मेदारी भी है। खनन क्षेत्र में पारदर्शिता, सुरक्षा और आधुनिक तकनीक के प्रयोग से ही सतत विकास संभव है। यह उपलब्धि मेरी टीम के कठिन परिश्रम और प्रतिबद्धता का परिणाम है।”
उद्योग जगत की प्रतिक्रिया
उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने कहा कि आदर्श सिंह जैसे युवा उद्यमी भारतीय खनन क्षेत्र की नई दिशा और पहचान तय करेंगे। उनके नवाचार और नेतृत्व ने खनन उद्योग में नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं।
परिवार और राज्य के लिए गर्व का क्षण
यह क्षण आदर्श सिंह के परिवार, सहयोगियों और झारखंड के लोगों के लिए गर्व का विषय है। उनकी यह उपलब्धि न केवल राज्य बल्कि पूरे देश के माइनिंग सेक्टर के लिए प्रेरणास्रोत है।
 
                        


 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            

 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            
