धनबाद: बीसीसीएल के जीएमपी हटाये गये, एसके सिंह को मिला एडमिस्ट्रेशन, PRO व सिक्युरिटी डिपार्टमेंट
बीसीसीएल के जीएमपी एसएन सिन्हा को हटा दिया गया है। श्री सिन्हा को MP&R डिपार्टमेंट भेजा गया है। चीफ मैनेजर पसर्नल एसके सिंह को कई अहम जिम्मेवारी दी गयी है।
 
                                धनबाद। बीसीसीएल के जीएमपी एसएन सिन्हा को हटा दिया गया है। श्री सिन्हा को MP&R डिपार्टमेंट भेजा गया है। चीफ मैनेजर पसर्नल एसके सिंह को कई अहम जिम्मेवारी दी गयी है।

एसके सिंह अब एडमिसट्रेशन, पीआरओ व सिक्युरिटी डिपुार्टमेंट देखेंगे। सीनीयर मैनेजर पर्सनल (अधिकारी स्थापना) के सुरेश के साइन से दोनों अफसरों के ट्रांसफर का आदेश जारी कर दिया गया है।
 
                        


 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            

 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            
