बिहार:क्रिमिनलों ने पटना में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के गार्ड को बंधक बना 50 लाख के टीवी लूटे

पटना:बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ क्रिमिनलों ने रविवार की रात मेहंदीगंज पुलिस स्टेशन एरिया के राजेंद्र मेहता पथ स्थित गोदाम में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के गोदाम पर गार्ड व ड्राइवर को बंधक बना लगभग 50 लाख रुपये के टेलीविजन लूट लिये.पिकअप वैन का ड्राइवर सुकेश कुमार गोदाम पहुंचा. पीछे से चार क्रिमिनल उसी समय आ गये. क्रमिनलों ने गार्ड से कहा कि वे सामने के गोदाम में काम करते हैं.गार्ड से पीने के लिए पानी मांगा. गोदाम में घुसते ही गार्ड पर पिस्तौल तान मोबाइल छीन लिया. क्रिमिनलों ने पिकअप वैन ड्राइवर को भी बंधक बनाकर उसका मोबाइल ले लिया. लुटेरों ने दोनों के मुंह में कपड़ा ठूंस कर कनपटी पर पिस्तौल सटाकर हाथ-पैर बांध दिये.क्रिमिनलों ने गोदाम का शटर काटकर लगभग 250 पीस एलईडी टीवी, 35 हजार रुपये और चांदी के सिक्के निकाल लिये. धनतेरस-दीपावली पर सेल के लिए लाये थे टेलीविजन इलेक्ट्रोनिक्स दुकानदार का कहनाहै कि टेलीविजन धनतेरस व दीपावली के मौके पर बेचने के लिए लाये गये थे.लुटेरों के भाग जाने के बाद लगभग ढाई बजे रात में बंधक बने गार्ड और ड्राइवर ने किसी तरह खुद को मुक्त करगोदाम व दुकान के मालिक को सूचना दी. सीसीटीवी फुटेज से क्रिमिनलों की पहचान क्रिमिनलों ने सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर उखाड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.लूट की वारदातसीसीटीवी फुटेज में कैद है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से क्रिमिनलों की पहचान कर दबोचने के लिए रेड कर रही है