धनबाद:तिसरा में वसूली के पैसे के बंटवारे को लेकर एएसआइ-कांस्टेबल में भिड़ंत, गाली-गलौज,धक्का-मुक्की व मारपीट

धनबाद: तिसरा पुलिस स्टेशन के एएसआइ कुंदन सिंह और कांस्टेबल अनिल कुमार के बीच जमकर गाली-गलौज हाथापाई व धक्का-मुक्की हुई. कांस्टेबल ने एएसआइ को गोली मार देने की भी धमकी दी. लोगों की भीड़ जुटते देख पेट्रोलिग पार्टी दोनों को पेट्रोलिग गाड़ी में बैठाकर पुलिस स्टेशन पहुंचाया. तिसरा पुलिस स्टेशन के अफसर इंचार्ज एस उरांव ने दोनों के खिलाफ सीनीयर अफसरों को रिपोर्ट देने की बात कही है. एएसआइ व कांस्टेबल में भिड़ंत का वीडीओ वायरल हो रहा है. वसूली के लिए बंटती है ड्यूटी तिसरा पुलिस एरिया के मुकुंदा आदि जगहों पर साइकिल, बाइक व स्कूटर से चोरी की कोयला ले जाने वालों से वसूली की गयी पैसे को लेकर एएसआइ व कांस्टेबल में विवाद हुआ नोक-झोंक व गाली-गलौज होते धक्का-मुक्की शुरु हो गयी. गुस्से में एसएआइ कुंदन कुमार सिंह ने कांस्टेबल अनिल कुंवर के शरीर पर गर्म चाय फेंक दी. कांस्टेबल का पारा चढ़ गया. वह गाली-गलौज व धक्का-मुक्की करने करने लगा. बातबढ़ते देख एएसआइ पेट्रोलिंग गाड़ी में बैठ गये.गुस्साये कांस्टेबल ने वाहन का दरवाजा खोल कर बंदूक की बट से जमादार पर हमला बोल दिया. दोनों ने एक दूसरे पर पहले गाली देने,अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. कांस्टेबल अनिल कहना है कि मुकुंदा में एक चाय दुकान पर चाय पी रहे थे. एएसआइ कुंदन सिंह ने चाय का पैसा देने के सवाल पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया. विरोध करने पर एएसआइ ने मुझ पर चाय फेंक दिया. इसके बाद नोकझोंक हुई. एएसआइ कुंदन का आरोप है कि आपसी बातचीत के क्रम में कांस्टेबल अनिल गाली-गलौज करने लगे. राइफल के कुंदा से प्रहार कर दिया. गोली मारने की धमकी दी. कांस्टेबल को एक अफसरके साथ इस तरह की हरकत करना शोभा नहीं देता. पेट्रोलिग गाड़ी में तैनात अन्य लोग उसे जबरन गाड़ी में बैठा थाना लाये. बताया जाता है कि मुकुंदा में सुबर में बीसीसीएल की कोलियरियों से चोरी का कोयला सैकड़ों साइकिल, दर्जनों बाइक व स्कूटर से बलियापुर की ओर जाता है. तिसरा पुलिस स्टेशन की वसूली साइकिल, बाइक व स्कूटर पर कोयला ले जाने वालों से वसूली करती है. बारी-बारी से पर डे पुलिस स्टेशन के एक एसआइ की ड्यूटी वसूली के लिए लगती है. पुलिस कांस्टेबलों को इस वसूली में हिस्सेदारी नहीं मिलती है. पूर्व से वूसली को लेकर ही कांस्टेबल व एएसआइ में विवाद थी. विवाद मंगलवार को बढ़ गया और खुलकर सामने आ गया. एसोसिएशन के पदाधिकारी विवाद सुलझाने पहुंचे तिसरा पुलिस स्टेशन में एएसआइ व कांस्टेबल के बीच हुई विवाद सुलझाने के लिए पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश रवि समेत अन्य तिसरा पहुंचे. दोनों पक्षों को समझाकर मामला शआंत कराया गया. बताया जाता है कि एक एएसआइ उमेश शाह और थाना के गार्ड में किसी बात को लेकर बहस हो गई. एएसआइ ने आर्म्स गार्ड के जवानों को गलत बात कह दी. सभी गार्ड ने ओसी से मिलकर सामूहिक रुप से कमान देने की मांग कतर दी. इन लोगों का कहना था कि मान-सम्मान गिराकतर नौकरी नहीं कर सकते हैं. बाद में थानेदार ने काफी समझाकर गार्डों को शांत किया. एएसआइ उमेश को अफसर इंचार्ज का करीबी बताया जाता है.उमेश का पहले ट्रांसफर हो गया था. उमेश ने फिर यहीं अपनी पोस्टिंग करवा ली.