सेंट्रल व झारखंड गर्वमेंट जन विरोधी : मन्नान मल्लिक

कांग्रेस का धनबाद, झरिया, बलियापुर, निरसा, टुंडी व तोपचांची बीडीओ ऑफिस पर धरना धनबाद: कांग्रेस की ओर से बुधवार को धनबाद, झरिया, बलियापुर, निरसा, टुंडी व तोपचांची बीडीओ ऑफिस पर धरना दिया गया. धनबाद बीडीओ ऑफिस के सामने धनबाद नगर, प्रखण्ड तथा केंदुआ-करकेंद नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से धरना दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक सिंह तथा संचालन नगर अध्यक्ष बैभव सिन्हा ने किया. धरना के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल द्वारा गर्वनर के नाम बीडीओ ज्ञापन दिया. कार्यक्रम के चीफ गेस्ट एक्स मिनिस्टर मन्नान मल्लिक ने धरनास्थल पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की सेंट्रल व स्टेट गर्वमेंट पब्लिक के विरोधी है. झारखंड में मर्डर, डकैती, लूट व रेप की घटनाएं बढ़ गयी है. गर्वमेंट का इस ओर ध्यान नहीं है. जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जनहित में बिजली के दरों में की गयी वृद्धि को गर्वमेंट वापस ले.राशन कार्ड, विधवा पेंशन तथा वृद्धा पेंशन के आवेदनों की ब्लॉक में स्वीकृति जल्द की जाय. धरना में स्टेट यूथ कांग्रेस के डिप्टी प्रसिडेंट अभिजीत राज, सेकरेटरी कुमार गौरव उर्फ सोनू, जिला कांग्रेस के योगेंद्र सिंह योगी, ध महेंद्र मिश्र, नगर अध्यक्ष बैभव सिन्हा, मुख्तार खान, ललन चौबे, राम गोपाल भुवानिया, मदन महतो, योगेंद्र सिंह योगी, संजय सिंह चौधरी, प्रभाकर नोनिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीता राणा, कमल शर्मा, गंगा बाल्मीकि, शेख बदरुद्दीन, जमीर आरिफ, विकास बर्णवाल, अलोक राज, अनवर अली, विक्रम वर्मा, मुस्लिम अंसारी,छोटू यादव,इंद्रजीत महतो, बासुकीनाथ ठाकुर, हुमायु रज़ा,अख्तरी खातून, अनीता देवी, मो शहजाद मौजूद थे.