गिरिडीह: पीरटांड़ बांध में नक्सलियों ने रोड बना रही कंपनी के 10 वैकिल को जलाया

गिरिडीह: गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना इलाके के बांध के समीप सड़क बना रही कंपनी के प्लांट पर मंगलवार की आधी नक्सलियों धावा बोल 10 वैकिल को जला दिया. वाहनों को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पर बुधवार को तड़के एसपी सुरेंद्र कुमार झा समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंच छानबीन की. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. प्लांट के मजदूरों का कहना है कि हथियारबंद 15-20 लोग आये प्लांट में खड़ी सभी गाड़ियों में पेट्रोल छिड़क आग लगा दी.आग लगाने के बाद सभी हथियारबंद लोग जंगल की और चले गये. चिरकी से हरलाडीह तक की रोड बनाने के काम वर्ष 2017 में शुरू किया गया था. गणेश यादव कंस्ट्रक्शन को लगभग 22 किमी लंबी इस सड़क को बनाने का जिम्मा मिला है. दो पोकलेन, पांच हाइवा, दो पानी टैंकर, एक ट्रेक्टर को जलाया गया है.