बेतिया में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, ग्रामीणों ने पुलिस स्टेशन में लगाई आग, हवलदार की गयी जान

पश्चिम चंपारण जिले के बलथर पुलिस स्टेशन में पुलिस कस्टडी में आर्यनगर गांव के युवक की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस स्टेशन और पुलिस गाड़ियों में आग लगा दिया पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उपद्रव में एक पुलिस हवलदार राम जतन सिंह की भी मौत हुई है। नौ पुलिस जवान घायल हैं। पथराव कर रही भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की। छह घंटे बाद भीड़ कंट्रोल हो सकी।

बेतिया में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, ग्रामीणों ने पुलिस स्टेशन में लगाई आग, हवलदार की गयी जान
  • नौ पुलिसकर्मी घायल, एमएलए भी चोटिल   

बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के बलथर पुलिस स्टेशन में पुलिस कस्टडी में आर्यनगर गांव के युवक की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस स्टेशन और पुलिस गाड़ियों में आग लगा दिया पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उपद्रव में एक पुलिस हवलदार राम जतन सिंह की भी मौत हुई है। नौ पुलिस जवान घायल हैं। पथराव कर रही भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की। छह घंटे बाद भीड़ कंट्रोल हो सकी।

राजस्थान CM अशोक गलहोत के पुत्र वैभव के खिलाफ नासिक में FIR, छह करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

घायल पुलिसकर्मी मोहम्मद अली मियां (बलथर), मोहम्मद सदीक मंसूरी , पंकज सिंह (कांगली थाना) ,विजेंद्र सिंह, शिवेंद्र कुमार पंडित (सिकटा),  पवन कुमार  (बलथर ), पप्पू कुमार पांडेय (मैनाटांड़) , त्रिभुवन सिंह ( मैनाटांड़ )एवं पारस यादव (ड्राइवर सिकटा) का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ में चल रहा है। घायलों में सिक्का पुलिस स्टेशन के ड्राइवर समेत चार की हालत गंभीर है। इनलोगों को बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है।पुलिस ने बलथर गांव के एक-एक घर को सर्च किया है। आसपास दर्जन भर से अधिक लोगों को पुलिस ने कस्टडी में लिया है।

बताया जाता है कि बलथर पुलिस स्टेशन एरिया के आर्यानगर गांव में शनिवार की दोपहर में होली के दौरान युवकों की टोली डीजे बजा रहे थे। इसी दौरान बीडीओ मीरा शर्मा डीजे को जब्त कर पुलिस स्टेशन भिजवा दी। लोगों का आरोप है कि अनिरुद्ध कुमार (40) पुलिस स्टेशन पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने पिटाई की। पिटाई के कारण उसकी की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बेतिया-बलथर मेन रोड को जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बलथर पुलिस स्टेशन को चारों तरफ से घेर लिया। हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ में अन्य पुलिस स्टेशन की पुलिस भी मदद में बलथर नहीं पहुंच पा रही थी। आक्रोशित लोगों ने पुलिस स्टेशन में आग लगा दी। कैंपस में रखे जब्त वाहनों में आग लगा दी है। लोगों ने मैनाटांड़ अंचल इंस्पेक्टर के गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस की पिटाई से युवक की मौत की बात अफवाह 

हालांकि अफ‍सर पुलिस की पिटाई से युवक की मौत की बात को अफवाह बता रहे हैं। नरकटियागंज एसडीपीओ धनंजय कुमार का कहना है कि पिटाई से युवक की मौत की बात अफवाह है। पुलिस स्टेशन कैंपस में मधुमक्खियों के झुंड के आक्रमण के युवक की हालत चिंताजनक होने पर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। रास्ते में उसकी मौत हो गयी है। जिस हवलदार राम जतन सिंह की मौत हुई है वे पुरुषोत्तमपुर पुलिस स्टेशन में तैनात थे, लेकिन वहां रहने की व्यवस्था नहीं थी। इसलिए बगल के बलथर पुलिस स्टेशन में ही रहते थे। जब ग्रामीणों ने थाने पर हमला किया। वह मौजूद थे। कहा जा रहा है कि उग्र भीड़ ने उन्हें बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई।

जान बचाने के लिए पुलिसकर्मियों ने खेतों में दौड़ लगा दी

गुस्साई भीड़ ने पुलिस स्टेशन और पुलिस गाड़ियों को आग के हवाले कर पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिसकर्मियों ने जान बचाने के लिए खेतों में दौड़ लगा दी थी। पीछे से उग्र भीड़ पत्थर फेंकती रही। वहीं, बलथर चौक पर एक पुलिस जीप में भी तोड़फोड़ कर दी। पुलिस स्टेशन कैंपस में हीं थानेदार का आवास है। आवास के सामने उनकी प्राइवेट कार खड़ी थी, जिसमें ग्रामीणों ने आग लगा दी हैं। हालांकि थानेदार के आवास पर ग्रामीणों ने हमला नहीं किया है। आवास में उनका परिवार सुरक्षित है। बताया जाता है कि होली को लेकर थानेदार का परिवार भी यहां आया था।

छह घंटे बाद भीड़ कंट्रोल हो सकी स्थिति

बलथर की सीमा पर लगभग एक दर्जन पुलिस स्टेशन की पुलिस पहुंची थी। लेकिन लोगों का गुस्सा देख कोई भी अफसर आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। नरकटियागंज के एसडीओ धनंजय कुमार, नरकटियागंज के एसडीपीओ कुंदन कुमार, साठी, शिकारपुर, मैनाटांड़, इनरवा, पुरूषोत्तमपुर, भंगहा, सिकटा, गोपालपुर आदि पुलिस स्टेशन की पुलिस बलथर की सीमा पर काफी देर तक खड़ी थी।घटना के चार घंटे बाद बेतिया एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अफसरों ने भीड़ को हटाने की कोशिश की। भीड़ ने दोबारा पथराव कर दिया। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की। छह घंटे बाद भीड़ कंट्रोल हो सकी। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।

सिकटा एमएलए पर पुलिस ने चटकाई लाठी

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद उत्पन्न बवाल की सूचना पर सिकटा एमएलए वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता लोगों को समझाने के लिए पहुंचे। बलथर गांव में पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोगों को एमएलए समझा रहे थे। इस दौरान लाठी डंडा लिए सैकड़ों पुलिस के जवान पहुंच गये।  भीड़ को शांत करा रहे एमएलए पर भी लाठी चटका दी। हालांकि तुरंत एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर सीनीयर पुलस अफसर पहुंचे और एमएलए को वहां से सुरक्षित निकाल कर ले गये। एमएलए एक प्राइवेट क्लीनिक में प्राथमिक उपचार कराया। उन्हें हल्की चोट लगी है।