लालू में फैमिली में विवाद के पीछे कौन ! तेज प्रताप ने कहा- जीतन राम मांझी के यहां से चल रही है मुझे फंसाने की साजिश

बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बुधवार को एक वीडियो जारी कर दावा किया कि फैमिली में फूट डालने के लिए बड़े लेवल पर साजिश रची जा रही है।इसमें उन्‍हें मोहरा बनाया जा रहा है। उन्‍होंने यह वीडियो अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट से पोस्‍ट किया है यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

लालू में फैमिली में विवाद के पीछे कौन ! तेज प्रताप ने कहा- जीतन राम मांझी के यहां से चल रही है मुझे फंसाने की साजिश
  • लालू के लाल ने किया 'स्टिंग', बना लिया वीडियो

पटना। बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बुधवार को एक वीडियो जारी कर दावा किया कि फैमिली में फूट डालने के लिए बड़े लेवल पर साजिश रची जा रही है।इसमें उन्‍हें मोहरा बनाया जा रहा है। उन्‍होंने यह वीडियो अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट से पोस्‍ट किया है यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

धनबाद: फहीम के बेटे इकबाल का गंभीर आरोप, कहा- आतंकवादी है प्रिंस खान, जेल में शूटर अमन को पहुंचाता है जूता

मांझी के यहां से चल रही है मुझे फंसाने की साजिश

तेज प्रताप ने एक वीडियो जारी अपने स्टिंग ऑपरेशन का दावा करते हुए आरोप लगाया कि एक्स सीएम और 'हम' सुप्रीमो जीतन राम मांझी के आवास से उनको बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।अपने फेसबुक पर जारी वीडियो में तेज प्रताप ने अपना इंटरव्यू लेने आए एक पत्रकार को एक्सपोज करने का दावा किया है। तेज प्रताप पहले उस पत्रकार से अपने आवास में बात करते नजर आते हैं। पत्रकार को पहले कैमरा रखने के लिए कहते हैं । फिर बातचीत के लिए बुलाते हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि इंटरव्यू लेने की बजाय पत्रकार कैमरा बाहर रखने के बहाने वहां से गाड़ी स्टार्ट कर चले जाते है। इस बीच तेजप्रताप अपने आवास से बाहर आकर उस पत्रकार का पीछा करते हैं। इंटरव्यू लेने के लिए कहते हैं। लेकिन पत्रकार वहां से निकलकर अपनी कार से भाग जाता है। इसके बाद तेज प्रताप भी अपनी कार में सवार होकर उस पत्रकार का पीछा करने लगते हैं।तेजप्रताप अपनी गाड़ी में बैठ कर जब थोड़ी दूर आगे जाते हैं तो एक्स सीएम जीतन राम मांझी के आवास के सामने उस पत्रकार की गाड़ी लगी होती है। तेज प्रताप भी अपनी गाड़ी में बैठे बैठे वीडियो बनाते हैं और यह आरोप लगाते हैं कि जीतन राम मांझी के आवास से उनको बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। तेज प्रताप ने आरोप लगाया है कि जीतन राम मांझी के घर से उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है औऱ उसका प्रमाण यह वीडियो है।

जीतन राम मांझी के आवास से साजिश रचने का आरोप

 तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्‍हें बदनाम करने के लिए एक ब्‍लागर की ओर से साजिश रची जा रही है। यही ब्‍लागर उनके खिलाफ खबरें प्‍लांट करता है।उल्लेखनीय है कि राबड़ी देवी के आवास पर तेज प्रताप यादव द्वारा दो राजद नेताओं की पिटाई का दावा सबसे पहले इसी ब्‍लागर ने इंटरनेट मीडिया पर किया था। इसके बाद जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा के महासचिव दानिश रिजवान ने भी यह मामला उठाया था। तेज प्रताप यादव ने अपने वीडियो में हम के प्रवक्‍ता को भी निशाना बनाया है।

हम के महासचिव दानिश रिजवान ने कहा कि जिस ब्‍लागर पर तेज प्रताप यादव आरोप लगा रहे हैं, उससे उनका दोस्‍ताना संबंध है। इसलिए मांझी के बंगले पर इस ब्‍लागर का आना-जाना लगा ही रहता है। हालांकि, उन्‍होंने लालू परिवार या तेज प्रताप यादव के खिलाफ किसी भी साजिश में खुद के शामिल होने से इंकार किया।वहीं जिस ब्‍लागर पर तेज प्रताप यादव का आरोप है, उसने दावा किया है खुद लालू के बेटे ने ही उन्‍हें फोन कर बुलाया था, लेकिन उनकी मंशा ठीक नहीं थी।