धनबाद: फहीम के बेटे इकबाल का गंभीर आरोप, कहा- आतंकवादी है प्रिंस खान, जेल में शूटर अमन को पहुंचाता है जूता

गैंग्‍स ऑफ वासेपुर में वर्चस्व को लेकर विवाद तेज होता जा रहा है। एक ओर जहां खुद को छोटे सरकार बताने वाला प्रिंस खान छिपकर फहीम और उसके पूरे परिवार के खिलाफ लगातार हमला बोल रहा है। वहीं अब फहीम के बड़े बेटे इकबाल खान ने प्रिंस खान पर पलटवार किया है।इकबाल ने बुधवार को कोर्ट में पेशी के दौरान  पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रिंसवा आतंकवादी है। वह हिंदुस्तानी नहीं है।  तभी तो बिल में छुप कर धमकी देता है।

धनबाद: फहीम के बेटे इकबाल का गंभीर आरोप, कहा- आतंकवादी है प्रिंस खान, जेल में शूटर अमन को पहुंचाता है  जूता

धनबाद। गैंग्‍स ऑफ वासेपुर में वर्चस्व को लेकर विवाद तेज होता जा रहा है। एक ओर जहां खुद को छोटे सरकार बताने वाला प्रिंस खान छिपकर फहीम और उसके पूरे परिवार के खिलाफ लगातार हमला बोल रहा है। वहीं अब फहीम के बड़े बेटे इकबाल खान ने प्रिंस खान पर पलटवार किया है।इकबाल ने बुधवार को कोर्ट में पेशी के दौरान  पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रिंसवा आतंकवादी है। वह हिंदुस्तानी नहीं है।  तभी तो बिल में छुप कर धमकी देता है।

इकबाल ने कहा कि दम है तो सामने आकर बात करे। इकबाल ने प्रिंस के बारे में कहा कि 'उ तो कहता था कि अमन सिंह का भी मर्डर करवा देंगे, लेकिन जब अमन सिंह धनबाद जेल आया तो उसको जेल में काहे के लिए सोना का चेन और जूता पहुंचा रहा है । उल्लेखनीय है कि नीरज सिंह मर्डर केस में जेल में बंद शूटर अमन सिंह के नाम पर कोयलांचल में रंगदारी की जा रही है। हाल के दिनों में दो बार अमन को पेशी के लिए धनबाद लाया गया है।

प्रिंस के पारिवारिक मामलों पर कसा तंज

इकबाल खान ने प्रिंस पर हमला करते हुए कहा कि पत्‍नी ने उसके खिलाफ फैमिली कोर्ट में मुकदमा मुकदमा दायर कर रखा है। पत्नी ने कहा है कि वह प्रिंस खान से दो साल से अलग रह रही है। इसके बावजूद एक महीने पहले प्रिंस खान की पत्‍नी ने बच्ची को जन्‍म दिया, यह अचरज का विषय है।उल्लेखनीय है कि जमीन कारोबार नन्हें की हत्‍या के बाद एक पुराने मामले में इकबाल खान को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेजा था।

इकबाल का दर्ज नहीं हो सका सफाई बयान

रेलवे कंट्रेक्टर इरफान खान मर्डर मामले में आरोपित फहीम खान, इकबाल खान, सोनू उर्फ नसीम मंसूर खान, शाहिद खान और सोना कुरैशी का सफाई बयान आज दर्ज किया जाना था, लेकिन फहीम खान हजारीबाग जेल में बंद है। तकनीकी वजहों से उसकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नहीं हो सकी, जबकि इकबाल खान को सुरक्षा व्यवस्था में धनबाद जेल से कोर्ट में पेश किया गया। वहीं सोनू, नसीम, मंसूर और शाहिद भी कोर्ट में हाजिर था। लेकिन फहीम की पेशी नहीं हो पाने के कारण आज सफाई बयान दर्ज नहीं किया जा सका।11 मई 2011 को दिन के 12 बजे रेलवे ठेकेदार इरफान खान डीआरएम ऑफिस धनबाद में टेंडर डालने आया था, जहां सरेआम गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। अनुसंधान के बाद पुलिस ने फहीम खान, इकबाल खान, मंसूर खान, शाहिद खान एवं सोना कुरैशी के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया था।