पश्चिम बंगाल: TMC लीडर की मर्डर के बाद रामपुरहाट में भड़की हिंसा, कई घरों में आग लगाया, 10 की मौत

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट एरिया में बरशल ग्राम पंचायत के उप प्रमुख व सत्तारूढ़ टीएमसी लीडर भादु शेख की सोमवार शाम हुई मर्डर बाद हिंसा भड़क गयी है। मर्डर से आक्रोशित टीएमसी समर्थकों ने हमले के संदिग्धों के घरों में आग लगा दी। इसमें 10 लोगों की जलकर मौत होने की सूचना है। पुलिस ने मौके से कई बॉडी बरामद किये हैं। 

पश्चिम बंगाल: TMC लीडर की मर्डर के बाद रामपुरहाट में भड़की हिंसा, कई घरों में आग लगाया, 10 की मौत
  • बरशल ग्राम पंचायत के उप प्रमुख भादु शेख की हुई थी मर्डर
  • एक ही फैमिली के सात लोगों की मौत
  • स्टेट गवर्नमेंट ने जांच के लिए किया एसआइटी का गठन 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट एरिया में बरशल ग्राम पंचायत के उप प्रमुख व सत्तारूढ़ टीएमसी लीडर भादु शेख की सोमवार शाम हुई मर्डर बाद हिंसा भड़क गयी है। मर्डर से आक्रोशित टीएमसी समर्थकों ने हमले के संदिग्धों के घरों में आग लगा दी। इसमें 10 लोगों की जलकर मौत होने की सूचना है। पुलिस ने मौके से कई बॉडी बरामद किये हैं। 

पाकिस्तान: सिंध में बीच चौराहे पर हिंदू लड़की की मर्डर, किडनैपिंग और धर्मांतरण के विरोध पर सिर में गोली मारी

घटना से व्यापक टेंशन का माहौल है। गवर्नर जगदीप धनखड़ ने बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में हुई हिंसक वारदात की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह घटना दर्शाती है कि बंगाल में आतंक और अराजकता की संस्कृति है। उन्होंने चीफ सेकरटेरी हरिकृष्ण द्विवेदी से घटना पर ताजी जानकारी मांगी है। गवर्नर ने ट्वीट कर कहा-'रामपुरहाट में हुई बर्बरता देखकर काफी दुखी और चिंतित हूं। 

11 आरोपी अरेस्ट

पश्चिम बंगाल के डीजीपी मनोज मालवीय ने कहा कि तृणमूल के उप प्रधान बहादुर शेख की कल रात मर्डर की ख़बर आई थी। इसके एक घंटे बाद देखा गया कि पास के ही सात-आठ घरों में आग लग गई है। मामले में 11 लोगों को अरेस्ट किया गया है। वहां के SDPO और रामपुरहाट के IC को हटा दिया गया है। पुलिस ने आज सुबह सात लोगों की बॉडी एक ही घर से निकाले गये हैं। पहले 10 लोगों की मृत्यु कही गई थी,पहले जो मृत्यु के आंकड़े दिये गये थे वे सही नहीं थे। कुल आठ लोगों की मृत्यु हुई है। जांच एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन किया भी किया गया है।