धनबाद: IIT ISM में आफलाइन एग्जाम का विरोध, स्टूडेंट्स का प्रदर्शन, लगाये आजादी का नारा

IIT ISM धनबाद के बीटेक और एमटेक के स्टूडेंट्स ने ऑफलाइन एग्जाम के विरोध में सोमवार को प्रदर्शन किया। JNU की तर्ज पर ऑफलाइन एग्जाम के खिलाफ आंदोलन कर रहे स्टूडेट आनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे हैं। आजादी के नारे लगाये।

धनबाद: IIT ISM में आफलाइन एग्जाम का विरोध, स्टूडेंट्स का प्रदर्शन, लगाये आजादी का नारा

धनबाद। IIT ISM धनबाद के बीटेक और एमटेक के स्टूडेंट्स ने ऑफलाइन एग्जाम के विरोध में सोमवार को प्रदर्शन किया। JNU की तर्ज पर ऑफलाइन एग्जाम के खिलाफ आंदोलन कर रहे स्टूडेट आनलाइन एग्जाम की मांग कर रहे हैं। आजादी के नारे लगाये।

पश्चिम बंगाल: TMC लीडर की मर्डर के बाद रामपुरहाट में भड़की हिंसा, कई घरों में आग लगाया, 10 लोगों की मौत

आनलाइन एग्जाम कराने को लेकर स्टूडेंट धरने पर बैठ गये। स्टूडेंट का कहना है कि जब पूरी पढ़ाई आनलाइन हुई है तो एग्जाम आफलाइन क्यों ली जा रही है ? इसी को लेकर प्रदर्शन करते हुए कहा है कि आनलाइन ही एग्जाम होनी चाहिए। वहीं मैनेजमेंट आफलाइन एग्जाम से पीछे हटने को तैयार नहीं है। मानना है कि आनलाइन एग्जाम में कदाचार की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। आंदोलन समाप्त न करने की स्थिति में स्टूडेंट्स के  खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। 
कोरोनाकाल में शुरू हुई आनलाइन एग्जाम
कोरोना महामारी के कारण 25 मार्च, 2020 को देशभर में लाकडाउन हुआ। इसके बाद से स्कूल-कालेजों और टेक्नीकल एजुकेशनल इंस्टीच्युट्स में आनलाइन पढ़ाई और एग्जाम शुरू हुआ। कोरोना कंट्रोल होने के बाद आफलाइन पढ़ाई व एग्जाम शुरु हो गयी है। IIT ISM में भी आफलाइन एग्जाम की तैयारी है। इसी का स्टूडेंट विरोध कर रहे हैं।

डायरेक्टर की चेतावनी, कैंपस खाली न किया तो होगी FIR

आइआइटी आइएसएम के बीटेक और एमटेक के स्टूडेंट ऑनलाइन एग्जाम कराने को लेकर धरने पर बैठ गये हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि जब पूरी पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो एग्जाम ऑफलाइन क्यों ली जा रही है। स्टूडेंट प्रदर्शन कर ऑनलाइन एग्जाम की मांग कर रहे हैं। इंस्टीच्युट के अफसर मौके पर पहुंचे लेकिन स्टूडेंट हटने को तैयार नहीं हुए। विवाद बढ़ता जा रहा है। इसी दौरान स्टूडेंट्स ने नारा लगाना शुरू कर दिया। जेएनयू की तर्ज पर मिल कर लेंगे आजादी, हम लेकर रहेंगे आजादी के नारे लगाने लगे। यह देख डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव शेखर ने चेतावनी दिया कि अगर पांच मिनट में अगर केंपस खाली नहीं हुआ तो सभी स्टूडेंट्स पर FIR दर्ज होगी।
डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव शेखर ने बताया कि ऑफलाइन एग्जामकराने की जानकारी पहले ही स्टूडेंट्स को दी जा चुकी है। जब स्कूल में ऑफलाइन एग्जाम हो रही है तो इंस्टीच्युट में कैसे ऑनलाइन एग्जाम करायेंगे। स्टूडेंट्स ऑफलाइन एग्जाम को लेकर पहले ही हामी भर चुके थे। अब बेवजह मामले को तूल दिया जा रहा है। धरने पर बैठे बीटेक के स्टूडेंट्स अंशुल, देवांश और सुबोध का कहना है कि पूरे साल ऑनलाइन पढ़ाई हुई है। ऐसे में एग्जाम भी ऑनलाइन ही होनी चाहिए। ऑफलाइन एग्जाम का कोई मतलब नहीं है। हमारी मांग पूरी होने तक हम धरने पर बैठे रहेंगे।
एडमिन ब्लाक घेरा, नारेबाजी

स्टूडेंट्सने आईआईटी का एडमिन ब्लॉक घेर लिया है। एडमिन ब्लॉक में निदेशक राजीव शेखर का चेंबर है। स्टूडेंट्स का कहना है कि आईआईटी कानपुर भी पहले ऑफलाइन एग्जाम कराने जा रहा था बाद में कैंसिल कर दिया। बीटेक और एमटेक के दो बजार स्टूडेंट्स ऑनलाइन एग्जाम कराने पर अड़े हैं। इसी दौरान स्टूडेंट्स ने आजादी का नारा लगाया। आइआइटी मैनेजमेंट तेरी मनमानी नहीं चलेगी, वी वांट जस्टिस समेत कई तरह के नारेबाजी की गयी। इसके बाद आइआइटी मैनेजमेंट ने स्टूडेंट्स को हॉस्टल खाली करने का निर्देश जारी कर दिया है।