पश्चिम बंगाल: झारखंड हाइकोर्ट के एडवोकेट राजीव कुमार कोलकाता में मॉल से कस्टडी में लिया गया

झारखंड हाइकोर्ट के चर्चित अधिवक्ता राजीव कुमार को रविवार शाम कोलकाता के बड़ाबाजार स्थित हैरिसन रोड के एक मॉल से पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है। कोलकाता के लालबाजार एंटी राउडी स्क्वॉयड (एआरएस) पुलिस टीम ने हेयर स्ट्रीट पुलिस के साथ एडवोकेट को कस्टडी में लिया है। 

पश्चिम बंगाल: झारखंड हाइकोर्ट के एडवोकेट राजीव कुमार कोलकाता में मॉल से कस्टडी में लिया गया
  • एनजीटी के एक केस में पैरवी करने कोलकाता गये थे राजीव 
  • बड़ा बाजार के हैरिशन रोड इलाके में एक मॉल से कोलकाता पुलिस ने लिया कस्टडी में
  • राजीव के खिलाफ रांची में 50 लाख की ठगी की कंपलेन की सूचना दी गयी थी कोलकाता पुलिस को 

कोलकाता। झारखंड हाइकोर्ट के चर्चित अधिवक्ता राजीव कुमार को रविवार शाम कोलकाता के बड़ाबाजार स्थित हैरिसन रोड के एक मॉल से पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है। कोलकाता के लालबाजार एंटी राउडी स्क्वॉयड (एआरएस) पुलिस टीम ने हेयर स्ट्रीट पुलिस के साथ एडवोकेट को कस्टडी में लिया है। 

यह भी पढ़ें:BCCL को पहली तिमाही में 112 करोड़ रुपये का मुनाफा, झरिया पुनर्वास के लिए CIL से मांगे 750 करोड़ रुपये
पुलिस ने जिस समय राजीव कस्टडी में लिया वह अपने बेटे अभेद के साथ मॉल में घूम रहे थे। राजीव कुमार नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के एक केस में पैरवी के लिए कोलकाता गये थे। उनके साथ उनका बेटा अभेद भी था। मॉल में कस्टडी में लिये जाने के बाद कोलकाता पुलिस उनको गुप्त स्थान पर ले गयी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद राजीव कुमार के रिश्तेदार रांची से कोलकाता के लिए रवाना हो गये हैं।
जानकार सोर्सेज का कहना है कि कोलकाता पुलिस को झारखंड पुलिस से सूचना मिली थी कि राजीव कुमार के खिलाफ पुलिस स्टेशन में 50 लाख रुपये की ठगी की कंपलेन दर्ज है। मामले में राजीव कुमार फरार हैं। एडवोकेट पर केस मैनेज करने के नाम पर पैसे लेने का आरोप है। वे कोलकाता में देखे गये हैं। झारखंड पुलिस की इस सूचना पर कोलकाता पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देश पर उन्हें एक मॉल से पकड़ा गया। नके पास से कैश राशि मिली है। हालांकि राशि कितनी है इसका खुलासा कोलकाता पुलिस नहीं कर रही है।
जनहित याचिकाओं से पहचान बनाने वाले राजीव कई मामलों के पैरवरीकार
सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों के शेल कंपनी में निवेश, हेमंत सोरेन के अनगड़ा में माइनिंग लीज आवंटन, खूंटी में मनरेगा घोटाले में आइएएस पूजा सिंघल सहित अन्य की गिरफ्तारी आदि से जुड़ी जनहित याचिकाओं में एडवोकेट राजीव कुमार पैरवीकार हैं। इन मामलों में झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई चल रही है। वह 100 से अधिक विभिन्न मामलों में जनहित याचिकाओं में पैरवी कर चुके हैं।  लगभग पांच दर्जन से अधिक जनहित याचिकाएं हाइकोर्ट में लंबित हैं। जनहित याचिकाआ में पैरवी के कारण इनका नाम सुर्खियों में रहा है।एक्स सीएम मधु कोड़ा कांड से राजीव कुमार चर्चा में आये थे।