बिहार: होम डिपार्टमेंट संभालते ही सम्राट का सख्त एक्शन, 400 माफिया की लिस्ट तैयार
बिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी एक्शन मोड में: 400 माफिया चिह्नित, एंटी रोमियो स्क्वाड की वापसी, संगठित अपराध पर सख्त कार्रवाई और जेल सिस्टम की कड़ी निगरानी के निर्देश। विस्तृत रिपोर्ट पढ़ें।
- सम्राट चौधरी ने गृह मंत्री का पदभार संभालते ही की मैराथन बैठक
- पूर्व DGP के साथ गहन मंत्रणा, पुलिस प्रेजेंटेशन का निरीक्षण
- एंटी रोमियो स्क्वाड और पिंक पेट्रोलिंग फिर होगी सक्रिय
- जेलों में मोबाइल-बैन और भोजन मॉनिटरिंग पर कड़ा आदेश
- साइबर अपराधियों व सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा वालों पर कार्रवाई
पटना। बिहार के नये गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करते ही यह स्पष्ट कर दिया कि राज्य में कानून व्यवस्था उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस मुख्यालय पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और इसके बाद वे सीधे एक्शन मोड में आ गये।
यह भी पढ़ें: Bihar : मंत्रियों को नये बंगले आवंटित, राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड का आवास खाली करना पड़ेगा
आज बिहार सरकार में "#गृह_विभाग" के मंत्री का #पदभार_ग्रहण कर उपमुख्यमंत्री के दायित्व को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन का संकल्प दोहराया। इस दौरान विभाग के प्रशासनिक पदाधिकारीगण से व्यवस्था से संबंधित विषय पर समीक्षात्मक चर्चा की।
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) November 25, 2025
यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के… pic.twitter.com/td6yhzlYA3
DGP के साथ गहन चर्चा, कानून-व्यवस्था की समीक्षा
पदभार संभालने के तुरंत बाद सम्राट चौधरी ने गृह विभाग, डीजीपी विनय कुमार और शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ करीब दो घंटे की लंबी बैठक की। बैठक में पुलिस की कार्यप्रणाली, उपलब्धियों और कमियों को लेकर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया गया।
आज बिहार सरकार में "#गृह_विभाग" के मंत्री का #पदभार_ग्रहण कर उपमुख्यमंत्री के दायित्व को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन का संकल्प दोहराया। इस दौरान विभाग के प्रशासनिक पदाधिकारीगण से व्यवस्था से संबंधित विषय पर समीक्षात्मक चर्चा की।
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) November 25, 2025
यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के… pic.twitter.com/td6yhzlYA3
इसके बाद उन्होंने राज्य के पूर्व डीजीपी—नीलमणि, डीएन गौतम, केएस द्विवेदी और गुप्तेश्वर पांडेय—से भी फीडबैक लिया। यह पहली बार है जब गृह मंत्री ने पदभार संभालते ही पूर्व पुलिस प्रमुखों से रणनीतिक सलाह ली।सम्राट चौधरी ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए—“विधि-व्यवस्था पर किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा—चाहे वह कोई भी हो।”
संगठित अपराध व माफियाओं पर कड़ा एक्शन
सम्राट चौधरी ने बताया कि सरकार ने 400 कुख्यात अपराधियों और माफियाओं की सूची तैयार की है, जिनकी अवैध संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें जमीन माफिया, बालू माफिया, शराब माफिया और साइबर अपराधी शामिल हैं। उन्होंने चेतावनी दी—“अपराध से अर्जित संपत्ति जब्त होगी और स्पीडी ट्रायल से अपराधियों को जल्द सजा दिलाई जायेगी।”
एंटी रोमियो स्क्वाड और पिंक पेट्रोलिंग की वापसी
गृह मंत्री ने घोषणा की कि स्कूल-कॉलेजों के आसपास छेड़खानी रोकने के लिए ‘एंटी रोमियो स्क्वाड’ को पुनर्जीवित किया जायेगा। इसके साथ ही पिंक पेट्रोलिंग को और मजबूत करने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की पिंक मोबाइल टीम तैनात की जायेगी। उन्होंने कहा— “स्कूल-कॉलेज की छुट्टी के समय पुलिस की विशेष तैनाती होगी ताकि कोई भी रोमियो खुलेआम न घूम सके।”
जेलों की सुरक्षा और निगरानी पर सख्त आदेश
गृह मंत्री ने जेल प्रशासन पर भी शिंकजा कसते हुए कहा कि— जेल में कैदियों के पास मोबाइल कैसे पहुंचता है—इस पर समीक्षा होगी। बिना डॉक्टर की अनुमति के कोई भोजन नहीं दिया जायेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों और सोशल मीडिया पर अपमानजनक भाषा लिखने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
नीतीश कुमार के सुशासन मॉडल को आगे बढ़ाने का संकल्प
पदभार ग्रहण करने से पहले सम्राट चौधरी ने सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में पूजा की। उन्होंने कहा— “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशासन की जो व्यवस्था स्थापित की है, उसे और मजबूत किया जायेगा।”गृह मंत्री के शुरुआती कदमों से साफ है कि आने वाले दिनों में बिहार में अपराध और माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान चलने वाला है।






