झारखंड: बोकारो जिला पुलिस में महकमा में बड़ा फेरबदल! एक दर्जन से ज्यादा थानेदारों का ट्रांसफर
बोकारो में बड़ा पुलिस फेरबदल, एसपी हरविंदर सिंह ने एक दर्जन से अधिक थानेदारों का तबादला किया। जानें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी।
- कई की कुर्सी गई तो कई को मिली नई जिम्मेदारी
- जिला पुलिस महकमे में हलचल
बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले में पुलिस कप्तान हरविंदर सिंह ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। एसपी द्वारा एक साथ कई थानों और ओपी प्रभारियों का तबादला किए जाने से पुलिस महकमे में हलचल मच गयी है। इस बदलाव में कई पुलिस अफसरक अपनी थानेदारी खो बैठे, वहीं कई को नई जिम्मेदारी सौंपी गयी है। हरला थाना प्रभारी रहे पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कच्छप को अब साइबर थाना का प्रभारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: झारखंड: कोल माफिया का ‘किलर प्लान’? ED एक्शन के बाद गवाहों को खत्म करने की साजिश! बाबूलाल मरांडी का दावा
पुलिस लाइन से लेकर ग्रामीण और शहरी इलाकों तक यह फेरबदल चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों की मानें तो यह बदलाव कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने तथा कुछ क्षेत्रों में बढ़ी चुनौतियों को देखते हुए किया गया है।
किसे कहां मिली जिम्मेदारी — पूरी लिस्ट
चास-हरला-चंदनकियारी से लेकर तेनुघाट तक फेरबदल
एसपी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक निम्नलिखित पदस्थापन किये गये—
हरला थाना प्रभारी - पुलिस इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम
चंदनकियारी थाना प्रभारी – एसआइ अमित राय
बरमसिया ओपी प्रभारी – एसआइ शैलेंद्र पासवान
बंगरिया ओपी प्रभारी – एसआइ शुभम गोप
अमलाबाद ओपी प्रभारी – एसआइ कौशलेंद्र
सियालजोरी थाना प्रभारी – एसआइ रंजीत यादव
चीरा चास थाना प्रभारी– एसआइ पुष्पराज कुमार
इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम को फिर बड़ी जिम्मेदारी
अन्य महत्वपूर्ण तबादले
कसमार थाना प्रभारी – एसआइ कुंदन कुमार
तेनुघाट ओपी प्रभारी – एसआइ भजनलाल
चतरो चट्टी प्रभारी – एसआइ शशि शेखर
जागेश्वर विहार प्रभारी – एसआइ प्रकाश यादव
रहावन ओपी प्रभारी – एसआइ पिंटू महथा
ललपनिया ओपी प्रभारी – एसआइ जय प्रकाश एक्का
कई एसआइ को चास थाना में भेजा गया
एसआइ सूरज कुमार (पूर्व प्रभारी, चंदनकियारी) – चास थाना
एसआइ मनीष कुमार (पूर्व प्रभारी, सियालजोरी) – चास थाना
एसआइ रंजीत प्रसाद (पूर्व प्रभारी, अमलाबाद) – चास थाना
अन्य बदलाव
एसआइ दीपक कुमार राणा (पूर्व प्रभारी, चतरो चट्टी) – बोकारो स्टील सिटी थाना
एसआइ चंदन दुबे (पूर्व प्रभारी, चीरा चास) – पिंडराजोरा थाना
एसआइ छटन महतो (पूर्व प्रभारी, तेनुघाट) – चास थाना






