पश्चिम बंगाल: CM ममता बनर्जी के मिनिस्टर पार्थ चटर्जी दो दिन की ED रिमांड पर, अर्पिता मुखर्जी भी अरेस्ट

ईडी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के उद्योग और वाणिज्य मिनिस्टर पार्थ चटर्जी को कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में अरेस्ट कर लिया है। ईडी ने पार्थ को के बाद कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में पेश किया वहीं, चटर्जी के बाद उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी ईडी ने अरेस्ट कर लिया है। उल्लेखनीय कि अर्पिता के घर से रेड में 21 करोड़ से ज्यादा कैश मिला है।

पश्चिम बंगाल: CM ममता बनर्जी के मिनिस्टर पार्थ चटर्जी दो दिन की ED रिमांड पर, अर्पिता मुखर्जी भी अरेस्ट

कोलकाता। ईडी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के उद्योग और वाणिज्य मिनिस्टर पार्थ चटर्जी को कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में अरेस्ट कर लिया है। ईडी ने पार्थ को के बाद कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में पेश किया वहीं, चटर्जी के बाद उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी ईडी ने अरेस्ट कर लिया है। उल्लेखनीय कि अर्पिता के घर से रेड में 21 करोड़ से ज्यादा कैश मिला है।

यह भी पढ़ें:लातेहार: TSPC सब जोनल कमांडर आदेश गंझू अरेस्ट, 30 एचई ग्रेनेड व 8303 राउंड गोली बरामद

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार में कद्दावर मंत्री पार्थ चटर्जी, जो कथित घोटाला के वक्त राज्य के शिक्षा मंत्री थे, को ईडी अधिकारियों द्वारा दक्षिण कोलकाता में उनके घर पर लगभग 26 घंटे की पूछताछ के बाद अरेस्ट कर लिया। कोर्ट ने पार्थ चटर्जी को दो दिन की ईडी रिमांड दी गई है। पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी ने उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर बीती रात रेड की थी। अर्पिता के घर से 21 करोड़ कैश बरामद हुआ। नोट 500 और 2000 के नोटों में थे। ईडी सूत्रों से जानकारी मिली है कि अर्पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा। मुखर्जी के घर से लगभग 20 मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं।

मीड‍िया से बोले पार्थ चटर्जी- दीदी का फोन नॉट र‍िचेबल 

पश्चिम बंगाल के वाणिज्य और उद्योग मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) शनिवार सुबह गिरफ्तारी के बाद से पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के साथ बात नहीं कराए जाने से खफा हैं। पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) भर्ती अनियमितता घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने चटर्जी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद चटर्जी को नियमित मेड‍िकल जांच के लिए कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके जोका में केंद्र सरकार के ईएसआई अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल से बाहर आते समय चटर्जी ने पहली बार मीडिया से बात की और ममता बनर्जी से संपर्क करने में असमर्थता पर चिंता जताई। पार्थ चटर्जी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वे मुझे कहां ले जा रहे हैं। मैं अभी तक अपनी सर्वोच्च नेता ममता बनर्जी से संपर्क करने में असमर्थ हूं।

नोटों को ले जाने के लिए ईडी को लाना पड़ा ट्रक
बताया जाता है कि अर्पिता के घर ईडी के अफसर बीती शाम से रेड कर रही थी। घर में मिले नोटों के जखीरे की गिनती के लिए बैंक से मशीनें मंगाई गई। अब तक 21.20 करोड़ रुपये कैश बरामद किये गये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि ईडी के अधिकारियों को नोट ले जाने के लिए ट्रक बुलाना पड़ा। बक्सों में भरकर नोटों को ट्रक में लादा गया और रवाना किया गया।ईडी ने यह छापेमारी कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा भर्ती घोटाले में मामले दर्ज किए जाने के एक महीने बाद की है।शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के दो मंत्रियों समेत करीब एक दर्जन लोगों के घरों पर शुक्रवार को एक साथ रेड की थी।कलकत्ता हाई कोर्ट की एक बेंच ने सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की सीबीआई जांच का आदेश दिया था। ईडी सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती में कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है।

अर्पिता मुखर्जी का टीएमसी TMC से नाता 
ईडी ने बताया है कि अर्पिता मुखर्जी पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की क्लोज एसोसिएट हैं। सुवेंद्र अधिकारी ने जो फोटो शेयर की हैं, उनसे साफ पता चलता है कि साउथ कोलकाता की मशहूर दुर्गा पूजा से अर्पिता मुखर्जी का लगाव है। बताया जाता है कि दुर्जा पूजा कमेटी के विज्ञापनों में अर्पिता मुखर्जी का चेहरा आगे रहा है। अर्पिता मुखर्जी कुछ बंगाली, ओड़िया और तमिल फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं। माना जा रहा है कि दुर्जा पूजा कमेटी के जरिए ही पार्थ से अर्पिता की मुलाकात हुई। TMC ने इससे साफ इनकार कर दिया है कि अर्पिता मुखर्जी का पार्टी से कोई लेना देना है।
स्पीकर बोले- मुझे बताए बिना अरेस्ट करना गलत
पश्चिम बंगाल विधानसभा में स्पीकर बिमान बनर्जी ने कहा है कि किसी भी विधायक की गिरफ्तारी की सूचना देना ED का कर्तव्य है। अभी तक मुझे पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं मिली है। कोलकाता की बहला पश्चिम सीट से पांच बार के एमएलए पार्थ चटर्जी ममता बनर्जी की सरकार में नंबर-2 की हैसियत रखते हैं। उनके पास वाणिज्य, उद्योग, संसदीय कार्य समेत कई मंत्रालयों का प्रभार है। चटर्जी 2011 से कैबिनेट मंत्री हैं। वे 2006 से 2011 तक बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं।
हाईकोर्ट ने दिया CBI जांच का आदेश, फिर ईडी की एंट्री
पश्चिम बंगाल में 2014 और 2016 में शिक्षकों की भर्ती हुई थी। नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाते हुए दो कैंडिडेट्स ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में CBI जांच के आदेश दिए थे। कोर्ट ने इसमें मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका जताते हुए CBI जांच के आदेश दिये थे। CBI ने चटर्जी से 25 अप्रैल और 18 मई को पूछताछ की थी, क्योंकि वे 2014 से लेकर 2021 तक राज्य के शिक्षा मंत्री थे। पूछताछ के बाद CBI ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत दर्ज कराई। जांच एजेंसी की शिकायत के बाद मामला ED के हाथ में चला गया।