लातेहार: TSPC सब जोनल कमांडर आदेश गंझू अरेस्ट, 30 एचई ग्रेनेड व 8303 राउंड गोली बरामद

लातेहार जिला पुलिस व सीआरपीएफ की ज्वाइंट ऑपररेशन के दौरान उग्रवादियों के विरूद्ध बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने झामुमो नेता दिलशेर खान मर्डर केस का आरोपित टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का सब जोनल कमांडर आदेश गंझू को भारी संख्या में गोली, आर्म्स अन्य सामग्री के साथ अरेस्ट किया है। झारखंड में पहली बार उग्रवादियों के कब्जे से 40 एमएम एचई ग्रेनेड बरामद किया गया है।

लातेहार: TSPC सब जोनल कमांडर आदेश गंझू अरेस्ट, 30 एचई ग्रेनेड व 8303 राउंड गोली बरामद
  • दो पिस्तौल, एक देसी बंदूक व आठ वाकीटाकी भी जब्त
  • झारखंड में पहली बार इतनी भारी संख्या में आर्म्स

लातेहार। लातेहार जिला पुलिस व सीआरपीएफ की ज्वाइंट ऑपररेशन के दौरान उग्रवादियों के विरूद्ध बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने झामुमो नेता दिलशेर खान मर्डर केस का आरोपित टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का सब जोनल कमांडर आदेश गंझू को भारी संख्या में गोली, आर्म्स अन्य सामग्री के साथ अरेस्ट किया है। झारखंड में पहली बार उग्रवादियों के कब्जे से 40 एमएम एचई ग्रेनेड बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें: प्रिंट मीडिया जिम्मेदार, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया भूल गये जिम्मेदारी: CJI एनवी रमण

एसपी अंजनी अंजन शनिवार को पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेस में बताया कि टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर आदेश गंझु को अरेस्ट किया गया है। उसकी निशानदेही पर विभिन्न तरह की आठ हजार गोली, 30 एचई ग्रेनेड, दो पिस्तौल, एक देशी बंदूक, 8 वाकी-टाकी समेत काफी मात्रा में अन्य सामान बरामद हुआ है।  एचई ग्रेनेड काफी शक्तिशाली हथियार है। इसका उपयोग सुरक्षाबलों के खिलाफ किया जा सकता था। इसका प्रयोग कर भारी क्षति पहुंचाई जा सकती थी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इतना अत्याधुनिक हथियार उग्रवादियों तक कैसे पहुंचा और वे किस तरह इसका इस्तेमाल करने वाले थे।

एसपी ने बताया कि आदेश गंझू लातेहार के अलावा रांची समेत अन्य जिलों में सक्रिय रहा है। मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट ऋषि सहाय समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।उग्रवादियों के विरूद्ध चलाए गए इस अभियान में बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, हेरहंज थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, नीतीश कुमार, कुबेर साह समेत पुलिस के जवान शामिल थे।

एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने सीरम जंगल से टीपीसी कमांडर आदेश गंझू  को अरेस्ट किया है।अन्य उग्रवादी घने जंगलों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने  केरी जंगल से 8303 राउंड गोली, 30 हैंड ग्रेनेड, वाकी टॉकी, पिस्टल समेत कई अन्य सामान बरामद किया है। अन्य चार उग्रवादी विजय गंझू, प्रताप गंझू, गुडन गंझू और सनोज उरांव पहले दिलशेर मर्डर केस में अरेस्ट हुए हैं। 

झारखंड पुलिस ने पहली बार 40 एमएम हैंड ग्रेनेड किया है बरामद
 
पुलिस द्वारा रिवर की गयी 40 एमएम हैंड ग्रेनेड एक अत्याधुनिक आर्म्स है। यह एक शक्तिशाली विस्फोटक है, जिसका प्रयोग कर सुरक्षाबलों, वाहनों को निशाना बनाकर भारी क्षति पहुंचाई जा सकती है। इतने अत्याधुनिक हथियार उग्रवादियों के पास कहां से आए और इसका उग्रवादी क्या प्रयोग करने वाले थे इसके बारे में जांच की जा रही है।


रेलवे साइडिंग पर आगजनी की योजना बना रहे थे उग्रवादी
एसपी अंजनी अंजनी को गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी उग्रवादियों के द्वारा सीरम जंगल में स्थित दामोदर नदी के किनारे कुछ उग्रवादी जमा हैं। उग्रवादी कोयला साइडिंग में हमला और वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं। एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए आदेश गंझू  को अरेस्ट कर लिया।

स्लीपर सेल की तरफ एक्टिव था आदेश गंझू
उग्रवादी आदेश गंझू पहले भी कई घटनाओं में शामिल रहा है. लातेहार, चतरा और रांची जिले में डीपीसी के मुख्य स्लीपर सेल की तरह सक्रिय रहा है। पकड़े जाने पर पुलिस उसकी निशानदेही पर भारी मात्रा में गोली और हथियार बरामद किया है।