The Kerala Story :  हत्यारे और नकारे ही देखने जायेंगे 'द केरला स्टोरी' : इरफान अंसारी, झारखंड में मूवी को बैन करने की मांग

'द केरला स्टोरी' मूवी पर झारखंड में बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस के जामताड़ा एमएलए डॉ इरफान अंसारी ने इस मूवी पर एक्स सीएम बाबूलाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह फिल्म देखने वही लोग जा रहे हैं, जिन्हें समाज ने नकार दिया है। 

The Kerala Story :  हत्यारे और नकारे ही देखने जायेंगे 'द केरला स्टोरी' : इरफान अंसारी, झारखंड में मूवी को बैन करने की मांग
एमएलए इरफान अंसारी के विवादास्पद बोल।

जामताड़ा। 'द केरला स्टोरी' मूवी पर झारखंड में बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस के जामताड़ा एमएलए डॉ इरफान अंसारी ने इस मूवी पर एक्स सीएम बाबूलाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह फिल्म देखने वही लोग जा रहे हैं, जिन्हें समाज ने नकार दिया है। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: रांची में चार थानेदार व दो ओपी प्रभारी का ट्रांसफर, नौ पुलिस सब इंस्पेक्टर इधर से उधर

बाबूलाल मरांडी ने की थी फिल्म देखने की अपील

बाबूलाल मरांडी ने पिछले दिनों इस फिल्म को देखने के बाद लोगों से अपील की थी कि सभी लोगों को द केरला स्टोरी फिल्म जरूर देखनी चाहिए।


कर्नाटक चुनाव को प्रभावित करने के लिए बनाई गई है मूवी
डॉ इरफान ने रविवार को अपने जामताड़ा स्थित आवास पर प्रेस कांफ्रेस में कहा कि पूरी तरह से कर्नाटक चुनावों को ध्यान में रखकर और समाज को एक साजिश के तहत तोड़ने के ख्याल से 'द केरला स्टोरी' फिल्म को बनाया गया है। इस पूरी फिल्म का सत्य से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। 

मोहब्बत करने वाले लोग नहीं जाएंगे ये फिल्म देखने
एंमएलए ने कहा जो हत्यारा है, जो समाज से नकारे हुए लोग हैं वही द केरला स्टोरी मूवी देखने जाएं। मोहब्बत करने वाले लोग कभी यह मूवी देखने नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर बाबूलाल मरांडी हिंसा वाली सिनेमा को दिखाकर झारखंड में सरकार बना लेंगे, तो उन्हें बहुत-बहुत मुबारक हो। तब तो जनता की सेवा करना या मेहनत करना बेकार है।
सीएम हेमंत सोरेन की किया तारीफ
इरफान ने कहा कि प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन व उनकी पूरी टीम जनता के बीच पहुंचकर काम कर रहे हैं। जनता की भलाई में ही विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि वे सीएम हेमंत सोरेन से इस फिल्म को झारखंड में बैन करने की मांग करेंगे। किसी भी हाल में सिनेमा घरों पर यह फिल्म चलने नहीं देंगे।बजरंग दल को लेकर दिए अपने बयान पर इरफान ने कहा उनके बयान पर जो बीजेपी लीडर व हिंदू संगठन के लोग बयानबाजी कर रहे हैं, वे पहले पूरे हालात के सच को जनता के समक्ष रखें। उन्होंने प्रदेश में हुई माब लिंचिंग व उत्पीड़न के लिए इस संगठन को जिम्मेदार करार दिया है।